गोलियों की तड़तड़ाहट से शिवराज के मंत्री का गूँजा बंगला, तीन राउंड हुई फायरिंग

मध्यप्रदेश सरकार शिवराज कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से सिर्फ 150 मीटर दूर तीन राउंड फायरिंग हुई। ऐसे में सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

Update:2020-06-22 19:42 IST

सागर। मध्यप्रदेश सरकार के शासनकाल में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के नजदीक गोली चली। जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया। मंत्री के बंगले के पास गोली चलाने वाले अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...हादसे से कांपा यूपी: हाईटेंशन लाइन से जोरदार टक्कर, कई लोगों की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर

मध्यप्रदेश सरकार शिवराज कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले से सिर्फ 150 मीटर दूर तीन राउंड फायरिंग हुई। ऐसे में सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके साथ ही वहां से तीन खाली कारतूस, 5 जिंदा कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सथ ही एक अपराधी फरार हो गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें... दिल्ली आतंकी घुसपैठ: तुरंत जारी हुआ हाई-अलर्ट, तेजी से की जा रही तलाशी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें ।

Tags:    

Similar News