फिर बढ़े सिलेंडर के दाम: जान खाती मंहगाई से आम जनता परेशान, आज से बदले रेट

जनता की जान खाने वाली मंहगाई घटने की बजाए दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने अब कीमतों को बढ़ा दिया है। जिसके बाद से अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम(Kg) के एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से उछाल मारकर 794 रुपये हो गए हैं।

Update: 2021-02-25 05:23 GMT
फरवरी के ही महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। सरकार नें बीती 4 फरवरी को एलपीजी(LPG) के दामों में बढ़ोत्तरी करते हुए 25 रुपये और जोड़े थे।

नई दिल्ली: आम आदमी को एक बार फिर से तगड़ा लगा है। मंहगाई घटने की बजाए दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों ने अब कीमतों को बढ़ा दिया है। जिसके बाद से अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम(Kg) के एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से उछाल मारकर 794 रुपये हो गए हैं। इस बार बढ़े हुए दाम आज यानी 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। आपको बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर के दामों में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: होली से पहले सरकार देगी तोहफा, बंपर बढ़ेगी सैलरी

25 रुपये की बढ़ोत्तरी

इस साल 2021 में फरवरी के ही महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। केंद्र सरकार नें बीती 4 फरवरी को एलपीजी(LPG) के दामों में बढ़ोत्तरी करते हुए 25 रुपये और जोड़े थे। और फिर उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम एक साथ 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। इस बार ये तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

फोटो-सोशल मीडिया

बता दें, 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर के दाम 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिससे 644 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 694 रुपये का हो गया।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट: हॉस्टल में 190 छात्र संक्रमित, 24 घंटे में आए इतने मरीज

एलपीजी की कीमतों में परिवर्तन

1 जनवरी के बाद 4 फरवरी को हुई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। ऐसे में 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये हो गई है।

जानकारी देते हुए बता दें हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में परिवर्तन होता हैं। इस बार एक फरवरी को केवल कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। और इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।

ये भी पढ़ें...रेल यात्रियों को झटका: रेलवे ने ट्रेनों का बढ़ाया किराया, अब देने होंगे इतने ज्यादा पैसे

Tags:    

Similar News