गुजरात निकाय चुनाव 2021ः वोटों की गिनती जारी, BJP-कांग्रेस के बीच मुकाबला
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर तथा भावनगर में 22 स्थलों पर मतगणना शुरू हो चुकी है।
अहमदाबाद : गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर तथा भावनगर में 22 स्थलों पर मतगणना शुरू हो चुके है। 6 महानगर पालिका मैं 575 सीट के लिए करीब 24 सौ उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
पहली सीट हुई बीजेपी के नाम
बता दें, कि कोरोना महामारी के बीच छह नगर निगमों में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। अहमदाबाद की नारायणपुरा सीट पर महिला उम्मीदवार बिंद्रा सूरती के सामने कोई उम्मीदवार न होने के कारण भाजपा के नाम यह सीट पहले ही उनके नाम हो चुकी हैं ।
बढ़ गई बीजेपी की चिंता
सुबह करीब 10 बजे से छह में नगरपालिका में से किसकी जीत किसकी हार का नतीजा आना शुरू हो जाएगा। गुजरात के 6 नगर निगम में हुए चुनाव में कम वोटिंग ने बीजेपी की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: आजम खान पर कसा एक और शिकंजा, जमा किया सेस का एक करोड़ 37 लाख
गृहमंत्री ने डाला था वोट
वोटिंग के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ अपना वोट डाला था। इन निकाय चुनावों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : खदान में मिले दो बेशकीमती हीरे: मजदूरों की बदली किस्मत, इतनी है कीमत
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।