बड़ी खबर: यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का पूरा परिवार क्वारंटाइन में
कटघोरा में पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने से अम्बिकापुर स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से देख हुए क्वारंटाइन कर दिया गया है।
पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। देश में आए दिन कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। सरकार द्वारा इस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे छत्तीसगढ़ के कटघोरा का कोरोना मामला बढ़ता जा रहा है। कटघोरा में अब पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने से अम्बिकापुर स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से देख हुए क्वारंटाइन कर दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव महिला आई थी नर्सिंग होम
ये भी पढ़ें- अगर भारत जिंदगियां बचा सकता है तो मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे- PM मोदी
जानकारी से पता चला है कि कोरोना पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले अधिकारी के परिवार के नर्सिंग होम में अपनि ननद का प्रसव कराने पहुंची थी। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का मकान कोरबा में बुधवारी बाजार के पास नेहरू नगर में है। मकान के साथ ही उनका सर्वमंगला नाम का नर्सिंग होम है। जिसमें अधिकारी की पत्नी प्रसव के केस देखती हैं। कोरोना पीड़ित महिला कों एम्स में भर्ती कराया गया है। जब मरीज के परिवार को क्वारंटाइन किया गया तो उनकी ट्रेवल हिस्ट्री में पता चला कि महिला की ननद का प्रसव् अधिकारी के नर्सिंग होम में किया गया था। जहां वो दो दिन तक भर्ती थी और पीड़ित महिला उसके साथ उसकी देखभाल के लिए रूकती थी।
परिवार व स्टाफ को किया क्वारंटाइन
ये भी पढ़ें- ‘निहंग’ पहले भी कर चुके हैं पुलिस पर हमला, इनके इतिहास के बारें में जान चौंक जाएंगे
जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो रविवार को प्रशासन की टीम पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अधिकारी के घर पहुंची। किसके बाद प्रशासन ने डॉक्टर व उनके पूरे परिवार तथा नर्सिंग होम के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। ज्ञात हो की इससे पहले कटघोरा का विलासपुर कनेक्शन सामने आ चुका है। कटघोरा के एक संक्रमित व्यक्ति की बेटी और दामाद कटघोरा गए थे। इसका पता लगने पर उनके व उनके किरायेदारों के परवारों के समेत 21 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा कटघोरा के और मामले भी सामने आ चुके हैं।