हेलीकॉप्टर मामला : राजीव सक्सेना ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मई में यूरोप, ब्रिटेन एवं दुबई की यात्रा की इजाजत के संबंध में दायर उनकी याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।;

Update:2019-04-23 16:14 IST

नयी दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में बिचौलिए से सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए दिल्ली की एक अदालत का सोमवार को रुख किया।

ये भी देखें:केनरा बैंक की नोएडा शाखा में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर खाक हुए

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मई में यूरोप, ब्रिटेन एवं दुबई की यात्रा की इजाजत के संबंध में दायर उनकी याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।

अदालत ने मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को तय की है।

सक्सेना ने कुछ बीमारियों के आधार पर विदेश जाने की अनुमति मांगी है।

अदालत ने इससे पहले सक्सेना को सरकारी गवाह बनने और उस शर्त पर माफी देने की याचिका स्वीकार कर ली थी कि वह मामले में सभी सूचनाएं उजागर करेंगे।

अदालत ने इससे पहले एम्स की तरफ से जमा कराई गई रिपोर्टों पर गौर करने के बाद चिकित्सीय आधार पर उन्हें जमानत दे दी थी।

ये भी देखें:न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च हमले के जवाब में किए गए सीरियल ब्लास्टः श्रीलंका

सक्सेना दुबई की दो कंपनियों - यूएचवाई सक्सेना एवं मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में दायर आरोप-पत्र में सक्सेना भी एक आरोपी हैं।

(भाषा)

Tags:    

Similar News