I2U2 Summit: I2U2 का पहला वर्चुअल शिखर सम्मेलन संपन्न, बाइडन ने रूस पर बोला हमला, पीएम मोदी ने कही ये बात

I2U2 Virtual Summit: दुनिया के चार ताकतवर देशों का नया समूह I2U2 की पहली वर्चुअल शिखर बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें हिस्सा लिया।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-07-14 19:39 IST

PM Narendra Modi (image credit social media)

I2U2 Virtual Summit: दुनिया के चार ताकतवर देशों का नया समूह I2U2 की पहली वर्चुअल शिखर बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस पहली समिट से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। हमने कई क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं की पहचान की है, और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैड भी बनाया है। मेंबर देश I2U2 फ्रेमवर्क के तहत जल, ऊर्जा, परिवहन, स्पेस और खाद्य सुरक्षा के लिए 6 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त निवेश बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि I2U2 से हम वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। दुनिया में बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल है।

बाइडन ने साधा रूस पर निशाना

मध्य – पूर्व के दौरे पर निकले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए रूस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज हम जलवायु संकट और बढ़ती खाद्य असुरक्षा जैसी कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले ने पहले से ही अस्थिर बाजारों को और भी बदतर कर दिया है।

इजरायली पीएम का बयान

नेफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के इस्तीफा देने के बाद अगले चुनाव तक केयरटेकर पीएम बने यायर लापिड (Yair Lapid) ने कहा कि हम दुनिया को बेहतर के लिए बदलना चाहते हैं। उन्होंन कहा कि वास्तविक समाधान केवल उन देशों के माध्यम से आएगा जो संसाधनों को एक साथ लाना चाहते हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन फिलहाल इजरायल में ही हैं। दोनों नेताओं ने एक साथ इस बैठक में शिरकत हिस्सा लिया।

क्या है I2U2 समूह

I2U2 दुनिया के चार देशों का एक नया समूह है, जिसमें भारत और अमेरिका के अलावा वेस्ट एशिया के दो देश इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। इसलिए इस समूह को कूटनीतिक हलकों में वेस्ट क्वॉड भी कहा जा रहा है। इस समूह में I2 इंडिया और इजरायल के लिए और U2 यूएस और यूएई के लिए है।

Tags:    

Similar News