हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते : वायुसेना चीफ धनोआ
एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने कहा, सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया गया है। हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया। धनोआ ने कहा, अगर हम जंगल में स्ट्राइक किए होते तो उन्हें जवाब देने की क्या जरूरत थी।;
नई दिल्ली : एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने कहा, सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया गया है। हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया। धनोआ ने कहा, अगर हम जंगल में स्ट्राइक किए होते तो उन्हें जवाब देने की क्या जरूरत थी।
ये भी देखें : ‘उरी’ के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बनेगी फिल्म
मिग-21 के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, क्यों नहीं करेंगे...मैं चल रहे ऑपरेशन के बारे में कॉमेंट नहीं कर सकता। ...ऑपरेशन अभी भी जारी है। मिग 21 अपग्रेडेड विमान है और हम अपने सभी उपलब्ध विमानों का इस्तेमाल करेंगे। रेडार, एयर-टु-एयर मिसाइलें और बेहतर वीपन सिस्टम से लैस है। उसे अपग्रेड कर 3.5 जेनरेशन का कर दिया गया है...हम अपने पास मौजूद सभी विमानों का इस्तेमाल करेंगे।
ये भी देखें : #अभिनंदन ! क्रेडिट लेने की होड़ में सलमान खुर्शीद ने कहा कुछ ऐसा
विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका फिर से फाइटर प्लेन चलाना उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है...एक बार जब मेडिकल फिटनेस मिल जाएगी...वह विमान उड़ा सकेंगे।