IAS अधिकारी ने बनाया अनोखा कोबोट, ऐसे करेगा कोरोना मरीजों की सेवा

देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इसी बीच झारखण्ड के पश्चिमी...

Update:2020-04-17 11:48 IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इसी बीच झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना से लड़ाई के लिए रोबोटिक उपकरण तैयार किया गया है। जो संक्रमित मरीजों को दवा से लेकर खाना तक पहुंचाएगा। इसका नाम कोबोट रखा गया है।

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना को लेकर WHO ने कही ये बड़ी बात

उप विकास आयुक्त ने कोबोट को किया तैयार

पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने इस कोबोट को अपने आवास के गैरेज में तैयार किया है। डिजाइनिंग से लेकर प्रोग्रामिंग तक उन्हीं के देखरेख में की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए यह देश में अपनी तरह का पहला उपकरण होगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की बेहतर स्थिति, अन्य देशों का ऐसा हाल

रखा जा सकेगा 30 किलो का वजन

अब कोरोना अस्पतालों में मरीजों को भोजन, पानी और दवा के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं जाना होगा, बल्कि ‘को-बोट’ पहुंचकर जरूरी सामानों की आपूर्ति कर देगा। को-बोट रिमोट से संचालित रोबोटिक उपकरण है, जिस पर 30 किलोग्राम वजन रखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिक का दावा-इस देश में नवंबर में आएगी ऐसी तबाही, चलते-फिरते मरेंगे लोग

...ऐसे कंट्रोल होता है कोबोट

कोबोट का इस्तेमाल कोरोना अस्पताल में इस्तेमाल किया जाएगा। यह रिमोट से संचालित होता है। लिहाज बिना किसी इंसान की मदद से यह मरीजों को दवा और खाना पहुंचाएगा। डीडीसी आदित्य रंजन ने बताया कि कोरोना से जंग में कोबोट अपनी तरफ का अनोखा प्रयोग है। इससे डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आयशा टाकिया के पति की हो रही तारीफ, किया ऐसा काम

शामली: एसपी ने हॉटस्पॉट गांव भैसानी का किया निरीक्षण

Tags:    

Similar News