Ujjain Mahakaleshwar: सावन में महाकाल मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, जुलाई में 70 लाख से ज्यादा ने किए दर्शन

Ujjain Mahakaleshwar: सावन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ातरी हुई है। जुलाई में 77,31,720 श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।

Update: 2023-08-04 12:39 GMT
Ujjain Mahakaleshwar (Image- Social Media)

Ujjain Mahakaleshwar: सावन मास में मध्य प्रदेश उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। सिर्फ जुलाई के महीने में के रिकॉर्ड तोड़ 77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से और बेहतर इंतजाम किए गए हैं। जिसके जरिए मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर नजर रखी जा रही है।

पूरे जुलाई महीने में हाकालेश्वर मंदिर में 77 लाख 31 हजार 720 श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए। 31 जुलाई को सबसे ज्यादा लोग महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दिन मंदिर में साढ़े चार लाख के आसपास लोगों ने दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। लोगों की बढ़ती संख्या जिले की अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी अच्छी है। ऐसा होने से होटल, जलपान, परिवहन आदि का व्यवसाय बढ़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अभी यह भीड़ लगातार बनी रहेगी।

आंकड़ों में रिकॉर्ड

महाकालेश्वर मंदिर में 1 जुलाई को 139338 श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन आशीर्वाद लिया था। इसके बाद 2 जुलाई को 192998, 3 जुलाई को 194030, 4 जुलाई को 182645, 5 जुलाई को 176478, 6 जुलाई को 158118, 7 जुलाई को 169472, 8 जुलाई को 221574, 9 जुलाई को 263339, 10 जुलाई को 246876, 11 जुलाई को 185355, 12 जुलाई को 199245, 13 जुलाई को 230947, 14 जुलाई को 214386 शिव भक्तों ने महाकाल दर्शन किए थे।

इसी तरह 15 जुलाई को 220061, 16 जुलाई को 47922, 17 जुलाई को 417169, 18 जुलाई को 356407, 19 जुलाई को 228648, 20 जुलाई को 305409, 21 जुलाई को 342135, 22 जुलाई को 272020, 23 जुलाई को 401885, 24 जुलाई को 371962, 25 जुलाई को 258245, 26 जुलाई को 219844, 27 जुलाई को 235451, 28 जुलाई को 217063, 29 जुलाई को 357473, 30 जुलाई को 347225 और 31 जुलाई को सबसे ज्यादा साढ़े चार लाख श्रद्धालु महाकाल के धाम पहुंचे थे। यह सिलसिला सावन मा तक लगातार चलता रहेगा।

इन तीन दिन सबसे ज्यादा भीड़

आंकड़ों के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ शनिवार, रविवार और सोमवार को होती है। इन तीनों दिन ज्यादा लोग महाकाल के आंगन में दिखाई देते है। वर्तमान में सावन के कारण इतनी अधिक उमड़ रही है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि महाकाल लोक निर्माण के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद हर रोज मंदिर में इतनी ही भीड़ पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News