INDIA Mumbai Meeting : इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले उद्धव बोले- 'विकास के साथ हमें BJP से आजादी चाहिए'

Lok Sabha Elections 2024: INDIA गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। बैठक में गठबंधन के संयोजक और समन्वय समिति के सदस्यों पर फैसला होने की उम्मीद है।

Update:2023-08-30 17:02 IST
INDIA Mumbai Meeting (Social MEDIA)

INDIA Mumbai Meeting: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त से शुरू होने वाली है। इससे पहले, महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं ने बुधवार (30 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ये बैठक गुरुवार-शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।'

संजय राउत ने आगे कहा, इस बैठक में में 6 राज्य के मुख्यमंत्री सहित सभी नेता जो बेंगलुरु और पटना में आए थे, वो सभी आएंगे। INDIA मीटिंग में 28 दलों के नेता शामिल होंगे।'

संजय राउत- मुंबई का माहौल 'इंडिया मय' है

संजय राउत ने कहा, 'इंडिया गठबंधन के कुछ नेता आज मुंबई आ चुके हैं। कुछ नेता कल आ जाएंगे। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम की है। INDIA की दो बैठक का कमाल है कि कीमत कम होने लगी। उन्होंने आगे कहा, मुंबई का पूरा माहौल 'इंडिया मय' हो गया है।'

नाना पटोले- 'जैसे-जैसे INDIA आगे बढ़ेगा, चीन पीछे हटेगा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा, 'महाराष्ट्र की संस्कृति के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। हम भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं। हम पूरे जोश के साथ मैदान में हैं। इंडिया गठबंधन (India Alliance) में लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, चीन ने एक नए मैप में अरुणाचल प्रदेश को अपना दिखाया है। जैसे-जैसे INDIA आगे बढ़ेगा, चीन पीछे हटेगा।'

उद्धव ठाकरे- आज उन्हें अचानक बहनों की याद आई

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'आज उन्हें अचानक बहनों की याद आई। पिछले 9 साल से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) नहीं हुआ था क्या? मुझे लगता है कि ये लोग खुद गैस पर बैठे हैं। शायद INDIA जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे वे लोग सिलेंडर फ्री कर देंगे।' उद्धव ने आगे कहा, हमलोग भारत माता की रक्षा करने के लिए एकजुट हुए हैं। हम लोगों ने अंग्रेजों को भगाया। लेकिन, ब्रिटिश भी तो विकास कर ही रहे थे। हम लोकशाही (लोकतंत्र) बचाने के लिए एक साथ आए हैं। देश हमारा परिवार है, इसलिए हम एक साथ आए हैं।'

अशोक चव्हाण- देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी INDIA की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'आज INDIA गठबंधन में 28 दल शामिल हैं। पहले हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां थी। आज रक्षाबंधन का दिन है। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी INDIA की है। चव्हाण ने कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में आज के इंडिया गठबंधन की पार्टियों को 23.40 करोड़ वोट मिले थे। बीजेपी को 22 करोड़ वोट ही प्राप्त हुए थे। जिन राज्यों में बीजेपी ने सरकार तोड़कर बनाई, वहां वो हार गई।'

Tags:    

Similar News