भारत ने पाकिस्तान पर किया बड़ा वार, अब और बढ़ेगी तिलमिलाहट

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ। इसी बौखलाहट में उसने भारत आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया है। भारत ने भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी।

Update: 2019-08-16 11:23 GMT

नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ। इसी बौखलाहट में उसने भारत आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को तगड़ा जवाब दिया है। भारत ने भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी। रेलवे के वरिष्ठ पीआरओ गोपाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि कारणों का हमें पता नहीं। "रेल मंत्रालय से आदेश आया है। अगले आदेश तक पाकिस्तान नहीं जाएगी थार एक्सप्रेस।

थार लिंक एक्सप्रेस जोधपुर से मुनाबाव के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। इससे पहले भारत ने दिल्ली से लाहौर जाने वाली 'सदा-ए-सरहद' बस सेवा को भी बंद कर दिया था।

Tags:    

Similar News