जॉब धमाका! जल्द करें आवेदन, यहां निकली है बंपर भर्ती

अगर आप नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो आप के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि जयपुर मेट्रो में जॉब का मौका है, जयपुर रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (JMRCL) ने अनेकों पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

Update:2019-12-19 10:49 IST

जयपुर: अगर आप नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो आप के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि जयपुर मेट्रो में जॉब का मौका है, जयपुर रेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (JMRCL) ने अनेकों पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

JMRC के अनुसार...

JMRCL के मुताबिक स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन), स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर समेत अन्‍य पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

23 दिसंबर से कर सकते है आवेदन...

इन पदों पर 23 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और 23 जनवरी तक चलेगी, इसलिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार JMRCL की ऑफिशियिल वेबसाइट jaipurmetrorail.in पर जाकर ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्‍मीदवारों को पहले ध्‍यान से नोटिफिकेशन पढ़ना होगा, उसके बाद ही वे अप्‍लाई करें।

यह भी पढ़ें. पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

वैकेंसी डिटेल...

स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर - 4 पद

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 4 पद

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 3 पद

जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 4 पदग्राहक संबंध सहायक

(सीआरए) - 6 पद

मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन) - 6 पद

अनुरक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 9 पद

मेंटेनर (फिटर) - 1 पद

यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट

ये होनी चाहिए...

खास बात यह है कि विभिन्‍न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्‍यता मांगी है, ऐसे में स्‍टूडेंट्स अच्‍छी तरह से ऑफिशियिल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही अप्‍लाई करें।

सेलेक्‍शन प्रक्रिया...

ध्यान देने वाली बात है कि इन पोस्‍ट पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगा।

यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा

मिलेगी इतनी सैलरी...

स्टेशन नियंत्रक, ट्रेन ऑपरेटर - 37,856

जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स)- 37,856

सीआरए- 32,144

Tags:    

Similar News