जम्मू-कश्मीर : 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर सभी स्कूल बंद रहेंगें
सोमवार सुबह से ही एलओसी के नजदीक राजौरी के केरी और लाम में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है। हालात का जायजा लेने के बाद स्थानीय प्रशासन ने 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद करा दिए हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई हैं।;
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर पर पाकिस्तान सेना की तरफ से फायरिंग की गई है, जिसका जवाब भारतीय सेना ने बहुत कायदे से दिया है।
सोमवार सुबह से ही एलओसी के नजदीक राजौरी के केरी और लाम में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है। हालात का जायजा लेने के बाद स्थानीय प्रशासन ने 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल बंद करा दिए हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई हैं।
ये भी देखें: तनाव के बीच कई एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, अमृतसर एयरस्पेस बंद
और इसी के साथ भारत पाकिस्तान की सीमा पर जबरदस्त तनाव बना हुआ हैं , पाकिस्तानी सेना सरहद पार से लगातार गोले दाग रही हैं। पाकिस्तानी सेना भारत द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक से बौखलाइ हुई है। मेंढर, पुंछ और दिगवार सेक्टर जैसे कई इलाको में पाकिस्तानी सेना द्वारा मोर्टार दागे गए हैं।
ये भी देखें:उमर अब्दुल्ला बोले- पीएम मोदी को अभी सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करना चाहिए
भारतीय सरहद के रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया हैं। सरहदी लोगों के सामूहिक पलायन की स्थिति में कैंप लगाने की तैयारी चल रही हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव के चलते आरएसपुरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों में अलर्ट, जिस वजह से गाँव के लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं । जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में प्रशासन मुस्तैद- सरहदी लोगों के सामूहिक पलायन की स्थिति में कैंप लगाने की तैयारी।