Jammu and Kashmir Elections 2024: PM Modi की कटड़ा और श्रीनगर में चुनावी रैली आज
Jammu and Kashmir Elections 2024: कटड़ा में जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी माता वैष्णों देवी के दर्शन भी करेंगे। रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।;
Jammu and Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान सपन्न हो चुका है। अब दूसरे चरण के लिए भाजपा, कांग्रेस, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस सहित कई पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी की आज यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां होने जा रही है। पीएम मोदी की यह रैली श्रीनगर और कटड़ा में होनी है।
रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 14 सितंबर को डोडा में चुनावी रैली की थी। चुनाव के दौरान पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर का यह तीसरा दौरा है। पीएम मोदी कटड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी गुरुवार दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे जहां वे श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एसपीजी कमांडो ने किया रिहर्सल
पीएम मोदी के काफिले को रैली स्थल पर जाने के लिए जिन रास्तों से गुजरना है उन पर बुधवार को एसपीजी कमांडो ने रिहर्सल भी किया। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी कटड़ा में रोड शो भी कर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी की श्रीनगर में होने वाली रैली श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में होनी है। पीएम की इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के भारी संख्या में शामिल होने की संभावना है। रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 14 सितंबर को डोडा में चुनावी रैली की थी। चुनाव के दौरान पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर का यह तीसरा दौरा है।
केंद्रीय मंत्री ने किया रैली स्थल का दौरा
पीएम मोदी की कटड़ा में होने वाली रैली से पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सांसद जुगल किशोर व सत शर्मा ने कटड़ा के स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया और रैली की तैयारियां को परखा। वह रेलवे स्टेशन के पास हेलिपैड पर भी पहुंचे और नेताओं के साथ बैठक कर रैली की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।