Jammu & Kashmir : सुरक्षाबलों ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा में पास आंतकी घुसबैठ की कोशिश को तैनात सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है।;

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-04-05 15:53 IST
Jammu & Kashmir (Photo - Social Media)

Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उरी के हथलांगा इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) में पास आंतकी घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह आतंकी उरी सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों व जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आंतकियों  को मार गिराया है।

भारतीय सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों को उरी सेक्टर के सबुरा नाला रुस्तम के पास नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। इसके बाद देखा कि नियंत्रण रेखा (loc) के पास कुछ घुसपैठ की कोशिश को हो रही है। इस पर सेना और जम्मू-कश्मीर के जवानों ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया। घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

राजौरी में दिखे थे संदिग्ध

दरअसल, बीते दिनों राजौरी जिले में दो अलग अलग स्थानों पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रखा है। गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन तलाशी अभियान जारी रखा। शुक्रवार सुबह तड़के घुसपैठ करने की फिराक में सुरक्षा बलों और आतंकियों का सामना हो गया। दोनों ओर से फायरिंग हुई है। इसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। 

कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध लोगों को देखा। इसकी सूचना सेना को दी गई। इसके बाद सेना ने यह सूचना पुलिस और आरपीएफ के साझा करते हुए संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया था। राजौरी के धार साकरी क्षेत्र में भी दो संदिग्ध देखे जाने की भी सूचना सुरक्षा बलों की मिली। फिर सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

Tags:    

Similar News