बीजेपी नेता के घर में घुसकर आतंकवादियों ने मारी गोली,वारदात से कांप उठा पूरा शहर
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला रविवार की सुबह बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके का है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद को आतंकियों ने उनके ही घर में घुसकर गोली मार दी।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला रविवार की सुबह बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके का है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद को आतंकियों ने उनके ही घर में घुसकर गोली मार दी।
उसके बाद मौके से फरार हो गये। घायल हालत में अब्दुल को नजदीक के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। उसके बाद आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन शुरू किया गया है।
मनोज सिन्हा ने ली शपथ: जम्मू-कश्मीर के बने उपराज्यपाल, मुर्मू को बनाया गया सीएजी
घर में घुसकर मारी गोली
स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता अब्दुल हमीद के घर पर धावा बोल दिया। आतंकियों ने अब्दुल हमीद को गोली मारी और उसके बाद उसी इलाके में मौजूद एक अन्य महिला भाजपा कार्यकर्ता के घर में जबरदस्ती घुस गए। राहत की बात ये कि महिला भाजपा कार्यकर्ता घर पर मौजूद नहीं थीं, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए।
गौरतलब है कि अब्दुल हमीद बडगाम जिले के रहने वाले थे और बीजेपी की ओबीसी इकाई के जिला अध्यक्ष थे। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
दहल उठा जम्मू: लगातार हो रही ताबड़तोड़ गोलाबारी, मोर्टारों से सहमे लोग
4 अगस्त की शाम को हुआ था सरपंच पर हमला
बीते दिनों 4 अगस्त की शाम को कुलगाम जिले के मीरबाजार के अखरान इलाके में पंच पीर आरिफ अहमद शाह को भी आतंकियों ने निशाना बनाया था जिन्हें बाद में गंभीर हालत में श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज अभी भी जारी है।
कोलकाता में टीएमसी नेता की हत्या
उधर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या, नादिया जिले में पार्टी कार्यालय के अंदर गोली मारकर की गई। जिले की बागुला पंचायत के नेता दुलाल विश्वास को पेट में कई गोलियां मारी गईं, उन्हें गंभीर हालत में कृष्णानगर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मोदी-शाह का दमदार प्लान: जम्मू-कश्मीर के इसलिए उपराज्यपाल बने मनोज सिन्हा