झारखंड: सामूहिक दुष्कर्म मामले में मिशनरी स्कूल के पमुख समेत 5 दोषी करार

पिछले साल पांच आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को एक मिशनरी स्कूल के प्रमुख और पांच अन्य लोगों को दोषी ठहराया है।;

Update:2019-05-08 10:01 IST

खूंटी: पिछले साल पांच आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को एक मिशनरी स्कूल के प्रमुख और पांच अन्य लोगों को दोषी ठहराया है।

लोक अभियोजक सुशील कुमार जायसवाल ने बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजेश कुमार ने उन छह व्यक्तियों को दोषी पाया और 15 मई को इस मामले में उन्हें सजा सुनाएंगे।

यह भी पढ़ें...दिन दहाड़े पेट्रोल पम्प स्वामी के पुत्र का अपहरण

उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के तुरंत बाद फादर अल्फोंसो आइंद को हिरासत में ले लिया गया, जो 14 मार्च से जमानत पर थे।

यह भी पढ़ें...8 मई: इनमें से किन राशियों के जीवन में प्यार देने वाला है दस्तक, पढिए राशिफल

आइंद को पिछले साल 19 जून को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था।

भाषा

Tags:    

Similar News