Sukha Dunike Murder Case: दुनियां में कहीं भी छुपे हो, एक-एक करके लेंगे बदला...लॉरेंस फेसबुक पोस्ट वायरल

Sukha Dunike Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज जारी पोस्ट में लिखा गया है कि, सुक्खा खुद को बम्बीहा गैंग का इंचार्ज बताता था। विक्की मिद्दुखेड़ा और संदीप नंगल की हत्या में उसका भी नाम शामिल था।

Update:2023-09-21 17:08 IST

Sukha Dunike Murder Case (Photo-Social Media)

Sukha Dunike Murder Case: खालिस्तानी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके (Sukhdool Singh aka Sukha Duneke) की कनाडा में गोली मारकर हत्याकर दी गई है। एक फेसबुक पोस्ट से इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के नाम से संचालित एक फेसबुक आईडी पर पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी ली है।

विक्की मिद्दुखेड़ा और संदीप नंगल की हत्या का बदला

लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज जारी पोस्ट में लिखा गया है कि, सुक्खा खुद को बम्बीहा गैंग का इंचार्ज बताता था। विक्की मिद्दुखेड़ा और संदीप नंगल की हत्या में उसका भी नाम शामिल था। पोस्ट में लिखा है कि दुश्मनी लेने वाले दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हों, एक-एककर ऐसे ही सजा दी जाएगी। ज्ञात हो कि सुक्खा एनआइए का मोस्ट वांटेड बदमास था। सुक्खा खालिस्तान खालिस्तान समर्थक और आतंकी अर्शदीप का करीबी था। वह कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

सुक्खा जिला उपायुक्त कार्यालय में था बाबू

पंजाब के मोगा का रहने वाला सुक्खा कभी जिला उपायुक्त कार्यालय में बाबू था। लेकिन बाद में उसने अपराध की दुनियां में कदम रखा। साल 2017 में फरीदकोट जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए कनाडा भाग गया था। कनाडा में बैठकर वह गैंगस्टर लकी पटियाला के साथ बंबीहा गैंग संभाल रहा था। सुक्खा पर कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड सहित अलग-अलग कई मामलों में कई मामले दर्ज है।



कौन था विक्की मिद्दुखेड़ा?

विक्की मिद्दुखेड़ा पंजाब विश्वविद्यालय में SOPU के छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे। मोहाली में में कुछ बदमाशों नें ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साफ दिखाई दिया कि बदमाश गाड़ी में बैठकर मुद्दुखेड़ा का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वह आया ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Tags:    

Similar News