Corona Live: दिल्ली में SHO कोरोना संक्रमित, गुजरात में 398 नए केस

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। भारत इस महामारी के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है।;

Update:2020-05-20 08:15 IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। भारत इस महामारी के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने कहा कि भारत में इस वायरस के कारण मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, जबकि संक्रमण के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में काफी अधिक समय लगा है।

Lockdown -4 भारत में कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के एक लाख मामले सामने आ चुके है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या भी 3 हजार से अधिक हो चुकी है। भारत में महामारी से मरने वालों की संख्या दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है। देश का रिकवरी रेट भी ज्यादा है।


Live Updates...

अंबेडकरनगर में 28 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बुधवार को देर शाम आई रिपोर्ट में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक मृतक की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसकी अहमदाबाद से आते समय रास्ते में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की मंगलवार को रिपोर्ट आई थी जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पॉयी गयी थी। बुधवार को आई रिपोर्ट में उसका पुत्र भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मृतक का शव जिला अस्पताल में रखा गया है। जिले के अकबरपुर विकास खंड में दो, कटेहरी विकासखंड में तीन, भीटी विकासखंड में एक व भियांव विकासखंड में एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। सीएमओ ने सात लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। सभी प्रवासी श्रमिक हैं जो जिला अस्पताल व एकलव्य स्टेडियम में भर्ती हैं।

दिल्ली में SHO कोरोना संक्रमित

दिल्ली के नारायणा पुलिस स्टेशन के SHO कोरोना संक्रमित मिले हैं। SHO का बेटा कुछ दिन पहले बीमार हुआ था जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट में उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके बाद उसे अस्पताल की जगह घर में ही क्वारनटीन कर दिया गया था। अब SHO नारायणा का भी कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वो संक्रमित मिले हैं।

गुजरात में कोरोना के 398 नए केस

गुजरात में कोरोना वायरस के 398 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के कुल 12 हजार 539 मामले हो गए हैं। अब तक 5219 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 749 लोगों की मौत हो चुकी है।

नोएडा में कोरोना के 4 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पर आज 4 नए मामले सामने आए हैं जिले में मरीजों की संख्या 293 हो गई है। अब तक 207 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां पर कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

मऊ में मिले एक ही दिन में मिले 9 कोरोना मरीज

मऊ में कोविड 19 की संख्या बढ़ने लगी है। कोविड-19 की रिपोर्ट के लिए 17 लोगो की रिपोर्ट गयी थी । जिसमें पॉजिटिव मरीजों 19 प्रवासी मिले कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव। अब तक कुल 13 मरीज हुए कोरोना पॉजिटिव जिसमे एक मरीज इलाज के दौरान हुआ ठीक हो चुका है। अभी 12 मरीज एक्टिव हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कोरोना मरीजो की संख्या आज 9 लोगों लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। फतेहपुर मण्डाव ब्लॉक के 6 लोग एक ही परिवार से हैं जो गत दिनों ट्रेन द्वारा मुंबई से आये थे। इसके साथ ही अन्य तीन में रानीपुर ब्लाक की चितबिसाव की एक 9 वर्षीया बच्ची, परदहां ब्लॉक के अहिलाद व बडराव ब्लॉक के खेड़ाचवर गांव के एक-एक लोग रहने वाले हैं। जो पूर्व से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

इस प्रकार मऊ जनपद में कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित मरीज हो गए। जिनमें से एक इलाज के दौरान स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है। फिलहाल अभी मऊ जिले में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव हैं।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों औए क्वॉरेंटीन सेंटरों एसपी डीएम ने लिया जायजा

शामली: पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जनपद के हॉटस्पॉट मौहल्ले सलेक विहार तथा बड़ी आल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शामली फोर्स के साथ मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से हॉट स्पॉट क्षेत्र मौहल्लों के बारे मे जानकारी ली गई ।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्ला सलेक विहार, बड़ी आल के सभी प्वांइटो पर तैनात पुलिस बल एवं पीएसी द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है । साथ ही हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके मौहल्ले में कोरोना पोजिटिव केस पाए जाने के कारण सील किये गये है ।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने की 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था, अगले 2 दिन में इतनी ट्रेने और आएगी

अतः सभी मौहल्लेवासी हॉटस्पॉट क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करें । मौहल्लों में रहने वाले सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वॉलिन्टियर्स बनाए गये है जो इन मौहल्लों के लिए आवश्यक वस्तुऐं घर पर ही उपलब्ध करा रहे है । अतः सभी को घरों में ही रहने के लिए अपील भी की गयी है । दोनों अधिकारियों ने घरों के भीतर से झांक रहे लोगों को 21 दिन तक घरों में ही रहने एवं आपस में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए कहा और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा जिसपर किसी ने कोई समस्या न होना बताया ।

जिलाधिकारी महोदया ने मौहल्ले की नियमित सफाई के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक शामली ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल ड्यूटी पर मौजूद रहे एवं खुद को संक्रमण से बचाने के लिए सावधानियां बरतें। ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें ।

बढती गर्मी में खूब पानी पियें तथा शरीर के लिए विटामिन-सी युक्त पेय पदार्थ लेते रहें जिससे शरीर में पानी की कमी न हो और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे । सभी पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करे । ड्यूटी के दौरान किसी भी वस्तु को हाथों से न छुएं । वॉलिंटियर्स मास्क, ग्लब्स पहने और पैरों में जूते अवश्य पहने । साथ ही साथ हाथों के लिए सैनिटाइजर का प्रयोग करें, जिससे वे संक्रमित न होने पाये ।

पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के नये मामले आने पर उनके संम्पर्क में आये परिवारी सदस्य एवं संम्पर्की को नवनिर्माणाधीन जिला अस्पताल में बनाए गये क्वॉरेंटीन सेन्टर मे रखे जाने पर क्वॉरेंटीन सेन्टर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी की । पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वॉरेंटीन सेन्टर पर लगाए गये पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा बताया कि यहां कोई व्यक्ति बिना हॉस्पीटल स्टाफ की जानकारी के प्रवेश न करे । ऐसे व्यक्ति को रोककर विधिवत पूछताछ की जाये ।

क्वॉरेंटीन सेंटरों का भी लिया जायजा

क्वॉरेंटीन सेन्टर पर ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क लगाये, हाथों में ग्लब्स पहने एवं सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथों को धोते रहे । ड्यूटी की शिफ्ट समाप्त होने पर दूसरी शिफ्ट को दिनभर के प्रगति से अवगत जरूर करायें । मास्क, सैनिटाइजर, साबुन खत्म होने पर सीधे पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक से संम्पर्क कर मंगाए । दोनो अधिकारियों ने हॉस्पीटल में मौजूद डॉक्टर्स एव नर्सिंग स्टाफ से क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों के हाल चाल लेते हुए उनका भी हाल चाल लिया ।

मौजूद डॉक्टर्स ने सभी लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी । साफ सफाई ठीक रखने के लिए कहा गया तथा आपस में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराए जाने हेतु बताया गया । प्रभारी क्वॉरेंटाइन सेन्टर द्वारा क्वॉरेंटीन लोगों के द्वारा कोई समस्या अथवा व्यवधान उत्पन्न न किया जाना बताया । अधिकारियों द्वारा मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

यह भी पढ़ें: लाकडाउन-4.0 में मिली छूट पर इन कर्मचारियों का दर्द है अलग

15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हुई हैं। और कोरोना को लेकर दुनिया से बेहतर स्थिति में हम वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 7 नए मामले आए सामने जिससे वहां के मरीजों की संख्या 226 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्या 2407 हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 68 मामले सामने आए हैं जिसके कारण अब तक मरीजों की कुल संख्या 2407 हो गई है।

दिल्ली में नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ड्राइवर, कंडक्टर और बस मार्शलों को सख्त हिदायत दी गई है कि 20 से अधिक यात्रियों के साथ बस न चलाएं। अगर यह बात सामने आती है कि उन्होंने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें देखा गया कि बसे में 20 से ज्यादा लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: लाकडाउन-4.0 में मिली छूट पर इन कर्मचारियों का दर्द है अलग

24 घंटे में 1,08,121 कोरोना जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,08,121 नमूनों का परीक्षण किया गया है। आज सुबह 9 बजे तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 25,12,388 है।

जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

रोहिणी जेल के एक अधिकारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्टाफ क्वार्टर में उसके साथ रहने वाले कर्मियों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...UAE में अब इस समय पर खुलेंगी दुकानें, नियम का उल्लंघन करने पर मिलेगी ये सजा

24 घंटे में 5611 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5611 नए केस का पता चला है और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 106750 हो गई है। इसमें से 42297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3303 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 61,149 एक्टिव केस हैं।

बागपत में सब्जी आढ़ती निकला संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बागपत में सब्जी आढ़ती कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बागपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है, तो वहीं 20 ठीक हो गए और 7 का इलाज चल रहा है। सीएमओ बागपत डॉ आर के टंडन ने पुष्टि की है।

महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

गुजरात के सूरत से बिहार के सीतामढ़ी जा रही एक प्रवासी महिला ने मंगलवार को ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन पर उसकी देखभाल करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि यात्रियों की मदद से बच्चे की डिलीवरी हुई।

यह भी पढ़ें...दुनिया की सबसे बड़ी योजना बनी आयुष्मान भारत, PM मोदी ने कही ये बात

24 घंटे में 1500 लोगों की मौत

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है और 15 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कुल मौतों का आंकड़ा 91 हज़ार को पार कर गया है, जो तेज़ी से एक लाख की ओर बढ़ता दिख रहा है। अमेरिका में अबतक 15 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं, यहां रोज़ाना करीब 20 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली में 500 नए केस मिले

तमाम पाबंदियों के बावजूद दिल्ली में नए मामले कम नहीं आ रहे। 500 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 10,554 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज

देश में मंगलवार को रिकॉर्ड 5,341 नए केस मिले थे। इससे पहले रविवार को सबसे ज्यादा 5,003 नए मामले सामने आए थे। इस संख्या को बढ़ाने में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां लगातार तीन दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी मामले बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें...UP के इस जिले में आफत बनकर टूट रहा कोरोना, 14 नए मामले सामने आने से हड़कंप

चार दिनों में करीब 20 हजार नए केस

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में ही 19,940 मामले बढ़ गए हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इन चार दिनों में आठ हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

Tags:    

Similar News