बैंकों में ताला: 13 दिन काम रहेगा ठप, निपटा लें पहले ही सारे जरूरी काम

इस महीने मई में देशभर के बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी बहुत जरूरी काम करना है, तो उसे जल्द ही निपटा लीजे, ऐसा न हो कि बाद में फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ें।;

Update:2020-05-01 13:15 IST
बैंकों में ताला: 13 दिन काम रहेगा ठप, निपटा लें पहले ही सारे जरूरी काम

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बाद भी बैंक खुले हैं ताकि बैंक ग्राहकों को कोई परेशानी न हो, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने मई में देशभर के बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी बहुत जरूरी काम करना है, तो उसे जल्द ही निपटा लीजे, ऐसा न हो कि बाद में फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ें। ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी साबित हो सकती है। अपने बैंक के कामों को समय पर पूरा कर लीजिए। तो देखते है किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगें और किन राज्यों में होगा अवकाश।

ये भी जरूर पढ़ें... बदला ATM: ग्राहकों को मिलेगी राहत, आज से शुरू हुए ये नियम

मई के महीने में बैंक बंद की तारीख

1 मई 2020-

बेलापुर, बंगलूरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंक मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

3 मई 2020-

देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

7 मई 2020-

रांची, शिमला, श्रीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद रहेंगे।

8 मई 2020-

कोलकाता में रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी जरूर पढ़ें...बंटने लगा राशन, हैं दूसरे प्रदेश में फिर भी लीजिये लाभ, ऐसे उठाएं फायदा

9 मई 2020-

देश के सभी राज्यों में दूसरा शनिवार, जिसमें बैंक बंद रहेंगें।

10 मई 2020-

सभी राज्यों रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

17 मई 2020-

देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

21 मई 2020-

जम्मू, श्रीनगर में शब-ए-कादर के चलते बैंक बंद रहेंगें।

ये भी जरूर पढ़ें...गैस सिलेंडर सस्ता हुआ: आम आदमी के लिए बड़ी राहत, जानें नई कीमतें

22 मई 2020-

जम्मू, श्रीनगर में जुम्मत-उल-विदा के चलते बैंक बंद रहेंगें।

23 मई 2020-

देश के सभी राज्यों में चौथा शनिवार है तो बैंक बंद रहेंगे।

24 मई 2020-

देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

ये भी जरूर पढ़ें...तीन मई के बाद भी यहां रहेगा लॉकडाउन, देखिये कहीं आपका शहर इसमें तो नहीं

25 मई 2020-

कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त सभी राज्य ईद उल-फित्र के चलते बैंक बंद रहेंगे।

31 मई 2020-

देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

बता दें, कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। जिसकी वजह से बैंकों में बहुत कम कर्मचारी काम कर रहे हैं। ताकि बैंक ग्राहकों को किसी तरह से कोई दिक्कत नहीं होने पाए।

ये भी जरूर पढ़ें...भूख से तड़प रहे विदेश में फंसे भारतीय: रहने-खाने को नहीं, PM मोदी से की ये अपील

Tags:    

Similar News