शराब की ऐसी दीवानगी, सुबह से ही दुकानों के बाहर लगीं लंबी कतारें
गृह मंत्रालय ने इस लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइनें लग गईं हैं।
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आए दिन देश में संक्रमितों की संख्यामें निरंतर इजाफा होता जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण को लागू कर दिया है। जो 4 मई से 17 मई तक देश में लागू रहेगा। लेकिन इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से जोन वाइज बांटे गए जिलों में छूट भी दी गई है। लेकिन गृह मंत्रालय ने इस लॉकडाउन में शराब की दुकानें भी खोलने का आदेश दे दिया है। लेकिन मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य होता रहना चाहिए। फिलहाल शराब की दुकानों की खबर लगते ही दुकानों के बाहर सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइनें लग गईं हैं।
खतम हुआ डेढ़ महीने का इन्तजार
तीसरे लॉकडाउन के दौरान जैसे ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ये गाइडलाइन जारी की गई कि शराब की दुकाने भी अब खुल सकेंगी तो डेढ़ महीने से शराब के इंतज़ार में बैठे लोग बिना पीये ही ख़ुशी से झूमने लगे। और दुकान खुलने से पहले दुकानो के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलने लगी। देश के हर कोनें में ये ही हाल देखने को मिला। इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखने की बात प्रमुखता से कही गई।
ये भी पढ़ें- मंत्री सतीश द्विवेदी ने की जरूरतमंदों की मदद, खाद्यान्न ट्रक भेजे सिद्धार्थनगर
लेकिन कुछ जगह शराब की दीवानगी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं। वहीं कुछ जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों के दूर-दूर खड़े होने के लिए पेंट से निशाना भी बनाए गए हैं। जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है कि इस दौरान स्थिति ना बिगड़े और कोरोना संक्रमण ना फैले।
दिल्ली लखनऊ हर जगह लगीं लंबी कतारें
इस दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में शराब लेने उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग ही भूल बैठी। तमाम निर्देशों को बावजूद ना तो दुकान के बाहर ना कोई मार्किंग दिखाई दी, ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। तो वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब लेने के लिए लगी लाइन पूरे मैदान में फैल गई। रस्सी से बनाई गई लाइन में लोग दूर-दूर तो दिखे लेकिन लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने तो हर जोन में शराब की दुकाने खोलने की परमिशन दे दी है।
ये भी पढ़ें- भारतीय बैंकों का एनपीए हो सकता है 9.35 लाख करोड़ से दोगुना- रिपोर्ट
जिसके चलते रेड जोन वाले लखनऊ में भी शराब लेने के लिए लोग दुकान खुलने से पहले ही पहुंच गए। तो वहीं राजधानी दिल्ली में भी शराब की दुकानें खुल गई हैं। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
मुंह ढक कर पहुंचे लोग
ये भी पढ़ें- कोरोना के दौरान राक्षसी आतंक
रायपुर में भी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लाइन लग गई। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जा सकती हैं। हालांकि, लंबे समय से बिना शराब के रह रहे लोग काफी बेताब दिखे और जल्दी शराब लेने के लिए एकदम सुबह ली लाइन में लग गए। ऐसे में सरकार के आदेश का पालन करते हुए सभी लोग मुंह ढके नजर आए। लॉकडाउन 3 के पहले दिन खुल रही दुकानों और बाजारों में स्थिति बेकाबू ना हो इसके लिए पुलिस भी तैनात की गई है। शराब की दुकानों के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मौजूद है।