...तो बन गई बात एकनाथ शिंदे के ये विधायक बनेंगे मंत्री! इनका कटेगा पत्ता

Maharashtra Devendra Fadnavis cabinet:देवेंद्र फडणीस कैबिनेट का जल्द ही विस्तार होने वाला है। मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना शिंदे के 11 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है। वहीं पहले मंत्री रहे दो विधायकों का पत्ता साफ होने की बात कही जा रही है।;

Update:2024-12-08 16:53 IST

Maharashtra  News ( Pic-  Social- Media) 

Maharashtra Devendra Fadnavis cabinet: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का जल्द ही विस्तार होना है। कैबिनेट विस्तार को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से कितने और कौन-कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर भी फार्मूला तय हो गया है। वहीं इस इस बीच एक ताजा खबर ये आ रही है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 11 विधायक मंत्री बन सकते हैं।

शिवसेना से कौन-कौन विधायक मंत्री बनेगा इसको लेकर शिवसेना ने संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली है। इस बार की लिस्ट जो सामने आ रही है। उसमें दो पूर्व मंत्रियों का इस बार पत्ता साफ होता दिख रहा है। उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिलने की बात कही जा रही है।

इनका होगा पत्ता साफ

सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में पूर्व मंत्री संजय राठौड़ और अब्दुल सत्तार को जगह नहीं मिलने की बात कही जा रही है। उनके पिछले प्रदर्शन और आरोपों को देखते हुए ही उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की बात कही जा रही है। वहीं शिवसेना से 5 नए विधायकों को इस बार कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है।

इन्हें मिल सकती है कैबिनेट में जगह

शिवसेना की ओर से भरतशेठ गोगावले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और विजय शिवतारे को फडणवीस कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि महायुति में शिवसेना को 13 से 14 मंत्री पद मिल सकते हैं। इनमें से 10 से 12 मंत्री इसी सप्ताह होने वाले कैबिनेट विस्तार में शपथ लेंगे।

इन 11 विधायकों का मंत्री बनना तय!

सूत्रों की मानें तो शिवसेना की ओर से 11 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। संभावित मंत्रियों की सूची में इन नामों को शामिल किया जा सकता हैं-

1-गुलाबराव पाटिल

2-उदय सामंत

3-दादा भुसे

4-शंभुराज देसाई

5-तानाजी सावंत

6-दीपक केसरकर

7-भरतशेठ गोगावले

8-संजय शिरसाट

9-प्रताप सरनाईक

10-अर्जुन खोतकर

11-विजय शिवतारे

43 विधायक ही बन सकते हैं मंत्री

बता दें कि राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं जिन पर चुनाव हुआ है। इस बार के चुनाव में भी बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनी और अपने दम पर 132 सीटों पर चुनाव जीता। दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना रही जिसने 57 सीटें जीतीं तो वहीं अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री समेत केवल 43 विधायक ही मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। मतलब साफ है कि कैबिनेट और राज्यमंत्री दोनों की संख्या इससे अधिक नहीं हो सकती है। पिछली सरकार में तीनों ही दलों के 29 मंत्री थे। इनमें बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री थे।

Tags:    

Similar News