Fadnavis Cabinet: फडणवीस सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार पर फंसा पेंच, जल्द ही दिल्ली में बैठक
Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार तो बन गई लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।;
Fadnavis Cabinet: अभी हाल ही में देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल विस्तार के महायुति के सभी बड़े नेताओं की बैठक हुई थी लेकिन उसमें कोई भी समाधान नहीं निकला है। जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही है कि जल्द ही महायुति के तीनों नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी चर्चा है कि तीन से चार दिन के अंदर फडणवीस का मंत्रिमंडल विस्तार हो जायेगा। कल देर रात महायुति के तीनों नेताओं के बीच जो बैठक हुई थी उसमें मंत्री पद के बंटवारे और पोर्टफोलियों को लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन अंत तक कोई फाइनल फैसला नहीं हो पाया था।
अब आज सुबह से ऐसी खबरें आ रही है कि आज रात तक में महायुति के तीनों बड़े नेता दिल्ली जा सकते है। जहाँ वो अमित शाह के साथ बैठक करेंगे। अब आज अगर बैठक में मंत्री पद बंटवारे को लेकर सहमति बन जाती है तो 14 या 15 दिसम्बर को फडणवीस का मंत्रिमंडल विस्तार हो जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कैबिनेट विस्तार में शिवसेना के 13 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मंत्रालय में किस पार्टी के कितने मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फडणवीस के मंत्रालय में सहयोगी पार्टियों के मंत्री बंटवारे की बात करें तो बीजेपी से 20 मंत्री, शिवसेना से 12 और एनसीपी से 10 मंत्री बनाये जा सकते हैं। ये फिलहाल अंतिम फैसला नहीं है। आज दिल्ली में बैठक के बाद ही अंतिम फैसला आएगा। फडणवीस ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिलहाल जो कहा है उसके मुताबिक़ 16 दिसम्बर को शुरू होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार हो जायेगा।
इस नेता को मिल सकता है वित्त मंत्रालय
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई जगहों पर सीएम फडणवीस को ऐसा कहते सुना गया है कि गृहमंत्रालय वो अपने पास ही रखेंगे। वहीँ अब ऐसी चर्चा है कि वित्त मंत्रालय अजित पवार को दिया जा सकता है। जबकि एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि शिंदे के डिप्टी सीएम पद के लिए राजी होने के बाद शिवसेना ने मांग की थी कि पार्टी को गृह विभाग मिलना चाहिए लेकिन बीजेपी ने अपनी तरफ से यह साफ़ कर दिया था कि उन्हें गृह और शहरी विकास में से किसी एक को चुनना होगा।