महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 1695 सीटों के नतीजे घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को नासिक और नंदूरबार जिलों में क्रमश: उमराने और खोंडमाल ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा की थी।

Update:2021-01-18 14:31 IST
पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 महाराष्ट्र पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गयी थी लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए।

ठाणे: महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन अहम है। राज्य की 14,234 ग्राम पंचायतों में से 12,711 सीटों पर 15 जनवरी को चुनाव हुए थे। जिसमें से 1695 सीटों के लिए सोमवार को घोषित कर दिए गए।

अभी तक के परिणाम के मुताबिक 1523 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शिवसेना ने 395, बीजेपी ने 336, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 259, कांग्रेस के 198 और मनसे ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं 538 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयुक्त की तरफ से बताया गया था कि शुक्रवार को 12,711 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। गढ़चिरौली में मतगणना 22 जनवरी को होगी। बाकी जिलों में मतगणना 18 जनवरी को होगी।

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 1695 सीटों के नतीजे घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट(फोटो:सोशल मीडिया)

गुरनाम सिंह चढूनी हुए सस्पेंड, संयुक्त किसान मोर्चा ने इसलिए की कार्रवाई

पिछले साल 11 दिसंबर को पंचायत चुनाव की हुई थी घोषणा

पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 महाराष्ट्र पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गयी थी लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए। शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान हुआ। गढ़चिरौली और गोंदिया की चार तालुकाओं में मतदान दिन में तीन बजे खत्म हो गया था।

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 1695 सीटों के नतीजे घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट(फोटो:सोशल मीडिया)

ट्रैक्टर रैली को लेकर को लेकर आज SC में हुई सुनवाई, यहां पढ़ें किसने क्या कहा?

चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को नासिक और नंदूरबार जिलों में क्रमश: उमराने और खोंडमाल ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा की थी।

एसईसी ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों और पृथक-वास में रह रहे मरीजों को मतदान खत्म होने से आधा घंटा पहले आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। आयुक्त ने बताया कि महामारी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों और चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल सामग्री को सैनेटाइज किया गया था।

एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: आपस में टकराईं 10 से ज्यादा गाड़ियां, मची चीख-पुकार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News