WBSSC Scam: पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज, घोटाले में नाम आने पर CM ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटाया
WBSSC Scam: बंगाल शिक्षा घोटाला मामले में आखिरकार पार्थ चटर्जी पर बुधवार को गाज गिर ही गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है।;
WBSSC Scam: बंगाल शिक्षा घोटाला मामले में आखिरकार पार्थ चटर्जी पर बुधवार को गाज गिर ही गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (WB CM Mamata Banerjee) ने पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को मंत्री पद से हटा दिया है। पार्थ चटर्जी से सभी विभागों से चार्ज वापस ले लिए गए हैं। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में नाम सामने आने के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया गया है। पार्थ चटर्जी ममता सरकार में उद्योग मंत्री थे। जब वो शिक्षा मंत्री थे उस वक़्त शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था। उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी (Chief Secretary of West Bengal) की तरफ गुरुवार को जारी एक आदेश के अनुसार, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री (WB Industry Minister) के पद से हटाये जाने के साथ ही बाकी पदों से भी हटाया गया है। जिसमें सूचना एवं प्रसारण विभाग (Information and Broadcasting Department), संसदीय मामलों से जुड़े विभाग (parliamentary affairs department) आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।
पार्थ की सहयोगी के फ़्लैट से कई करोड़ नकद-सोना जब्त
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के पकड़े जाने के बाद हुई थी। गौरतलब है कि, अर्पिता मुखर्जी के घर मारे गए छापे में पहली बार 20 करोड़ रुपए और दूसरी बार करीब 28 करोड़ की राशि सहित कई किलो सोना बरामद हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मानना है कि ये वही पैसा है जो कि शिक्षक भर्ती के बदले घूस के तौर पर उम्मीदवारों से लिए गए थे।
ममता ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गुरुवार दोपहर पश्चिम बंगाल कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। जिसके ठीक बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। यहां ये दिलचस्प है कि पश्चिम बंगाल कैबिनेट की बैठक आमतौर पर हर दो हफ्ते में एक बार होती है।
पैसे देखकर फटी रह गई आंखें
पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट्स से अब तक ईडी ने करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम और कई किलो सोना बरामद किया है। इस फ्लैट में पैसे कहां-कहां रखे गए थे, ये देखकर आम आदमी हैरान रह जाएगा। फ्लैट के बेडरूम में, ड्रॉइंग रूम में और तो और टॉयलेट में सबसे ज्यादा नोट ठूंसकर रखे गए थे। वॉशरूम के बेसिन के नीचे लॉकर बनाया गया था। जहां से ED ने काली कमाई का पैसा ढूंढ निकाला।