Delhi Fire: मुस्तफाबाद में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की जलकर हुई मौत
Delhi Latest News : दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग में फैक्ट्री में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।;
दिल्ली के मुस्तफाबाद में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)
Delhi Fire : राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आज आग लगने की एक और घटना राजधानी के मुस्तफाबाद (Mustafabad Fire) इलाके से सामने आई है। जहां एक फैक्ट्री में आग लग जाने के कारण फैक्ट्री में काम कर रहे एक शख्स की जलकर मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा भर्ती करवाया गया है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। अब तक मुस्तफाबाद के फैक्टरी से कुल 7 लोगों को आग के बीच से रेस्क्यू किया गया है।
दिल्ली में आग लगने का सिलसिला
बीते एक महीने में राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण आग की खबरें सामने आई हैं जिनमें बहुत से लोगों की जान भी गई है। हाल ही में मुंडका में भीषण आग के कारण बहुत लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं रोहिणी कोर्ट और नरेला से भी आग खबरें सामने आई थी। आज दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लगी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते पूरे फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले ली, बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले थिनर की फैक्ट्री में लगी।
वहीं न्यू मुस्तफाबाद के एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम के फैक्ट्री में भी आग लग गई। जहां पहले मंजिले पर लगे इस आग में कुल 7 लोग घायल हुए, जिसमें एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, वहीं एक व्यक्ति को इस हादसे में मृत भी घोषित कर दिया गया है।
मुंडका आग
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिन पहले ही मुंडका में एक भीषण आग लग गई थी। यहां एक 4 मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई की कई लोगों की इमारत में जलकर मौत हो गई, जिनका अवशेष भी उनके परिजनों को नहीं मिल सका। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अब तक मुंडका हादसे में कुल 27 लोगों की मौत की खबरें सामने आई है। वहीं 29 लोग ऐसे भी हैं जो लापता हो गए हैं जिनकी अब तक कोई जानकारी नहीं है। बता दें मुंडका के जिस इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की दुखद मौत हुई थी उस बिल्डिंग को फायर विभाग की ओर से एनओसी नहीं प्राप्त था।