नई दिल्ली : मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने 2018 के भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 7.6 फीसदी पर यथावत रखा है, जोकि फिलहाल नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव से गुजर रही है।
मूडीज ने कहा, "ऐसे कुछ संकेत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 में हुई नोटबंदी के नकारात्मक असर से उबर रही है तथा पिछले साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद शुरुआती बाधाएं भी दूर हो रही है।"
ये भी देखें : UP इन्वेस्टर्स समिट: होवोर्का- यूपी भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा
बयान में कहा गया, "2018 के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए कुछ उपाय किए गए हैं, जो कि नोटबंदी के कारण प्रभावित हुआ था और अभी भी उबरने में जुटा है। जैसा कि हमने पहले कहा था, बैंक की पूनर्पुजीकरण योजना से ऋण उठाव दर में समय के साथ बढ़ोतरी होगी, इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।"
मूडीज ने भारत का 2019 के लिए अनुमान को भी अपरिवर्तित 7.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।