मुंबई के लिए चेतावनी: घरों से न निकले आज, समुद्र में आ सकता है प्रलय
मौसम विभाग ने आज मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, आज करीब 1: 33 बजे मुम्बई में समंदर की लहरें 4.75 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं।;
मुंबई: कोरोना संकट और मानसून के कहर के बीच अब मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़, मुम्बई में हाईटाइड के दौरान समुद्र की लहरें 4.75 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज दोपहर मुंबई में समुद्र की लहरे काफी ऊंचाई पर उठेंगी। इसे लेकर प्रशासन और पुलिस निगरानी में लगी हुई है ताकि तटीय क्षेत्रों पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज मुंबई में हाईटाइड का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, आज करीब 1: 33 बजे मुम्बई में समंदर की लहरें 4.75 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः जलकर खाक हुआ राज्य: आसमानी बिजली का विकराल रूप, हर तरफ आग ही आग
समुद्र किनारे के इलाके कराए गए खाली
मुंबई के तटीय इलाकों पर लोगों को हाईटाइड के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। समुद्र के किनारे के इलाकों को भी खाली करा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः अगस्त में बेकाबू हुआ कोरोना, सिर्फ 20 दिनों में मिले इतने ज्यादा मरीज
23 अगस्त तक भारी बारिश का पुर्वानुमान
वहीं मुम्बई समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में 23 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला भी जारी रह सकता है। बता दें कि यहां तेज हवाएं और बारिश लगातार हो रही है।
ये भी पढ़ेंः रिया की गिरफ्तारी आज? दिल्ली में CBI की खास बैठक, जांच को लेकर ये है प्लान
अगले तीन चार दिन मौसम रहेगा सुहाना
ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, मुंबई में अगले तीन चार दिन मौसम सुहाना बना रहेगा। कई क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारश होगी। वहीं महाराष्ट्र में राज्य के तटीय और कुछ आंतरिक भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।