थर्राई धरती आजः देश में भूकंप के झटके फिर लगे, इतनी रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नागालैंड के मोकोकचुंग में सुबह 10 बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके को महसूस किया गया।
लखनऊ: देश में रविवार को फिर एक बार भूकंप के झटके को महसूस किया गया। नागालैंड के मोकोकचुंग में आज सुबह भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 माँपी गयी है। हालंकि शुरुआती जानकारी में किसी तरह के जान माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
नागालैंड में भूकंप के झटकेः
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नागालैंड के मोकोकचुंग में सुबह 10 बजकर छह मिनट पर भूकंप के झटके को महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। गनीमत रही कि धरती की थर्राहट में किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई। हालाँकि लोगों में भूकंप के झटके की वजह से दहशत बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः फूट-फूट कर रोए यात्री: आसमान में चक्कर लगाता रहा प्लेन, 3 बार लैंडिंग हुई फेल
मोकोकचुंग में 4.2 तीव्रता का भूकंप, हिमाचल में 3 बार थर्राई धरती
बता दें कि इसके पहले हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों में तीन बार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। लगातार हिमाचल के अलग अलग इलाकों में भूकंप आया था। हालंकि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं रही लेकिन बार बार भूकंप आने से चिंता बढ़ गई।
बार-बार आ रहे भूकंप
किन्नौर जिले में भूकंप आया था, उसके पहले चंबा में दिन में भूकंप आया था। चंबा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मांपी गई थी। इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की थी।
वहीं 8 मार्च को भी चंबा जिले में भूकंप आया था। उस दिन सुबह 10.20 बजे भूकंप के हल्के झटके को महसूस किया गया। पता चला कि भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल मापी गई थी।
ये भी पढ़ेँ- यूपी में 18 ब्लास्टः ताबड़तोड़ फटे गैस सिलेंडर, इधर-उधर भागे लोग
हिमाचल में सबसे ज्यादा भूकंप
बता दें कि बीते एक वर्ष में देश में लगातार अलग अलग क्षेत्रों में भूकंप आ रहे हैं। पहाडी इलाकों में तो धरती के कंपन के मामले काफी ज्यादा हैं। हिमाचल में सबसे ज्यादा भूकंप चंबा जिले में आते हैं। इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में हैं।
ये भी पढ़ेंःबाहर निकलने पर गिरफ्तारी, सरकार ने दे दिया आदेश, हो जाएं आज से Alert
इस बाबत पहले ही शिमला जिले को लेकर चेतावनी जारी हो चुकी है कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है। वहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भूकंप से भारी तबाही मच सकती है।