नगरोटा एनकाउंटर: भारत ने पाकिस्तान को सौंपे सबूत, दुनिया के सामने आया सच

नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के बाद पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। एक ओर जहा इस्लामाबाद अपनी छवि बचाने में लगा हुआ है, तो वही दूसरी ओर भारत ने आज पाकिस्तान राजनयिक को नगरोटा एनकाउंटर से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं।;

Update:2020-11-23 22:14 IST
भारत ने सौपे नगरोटा एनकाउंटर के सबूत, पकिस्तान ने किया इससे इंकार

नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के बाद पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। एक ओर जहा इस्लामाबाद अपनी छवि बचाने में लगा हुआ है, तो वही दूसरी ओर भारत ने आज पाकिस्तान राजनयिक को नगरोटा एनकाउंटर से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं।

जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का हिस्सा

भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को यह भी बताया कि नगरोटा में मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का हिस्सा थे। वही जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मारे गए आतंकियों के पास से क्यू कंपनी के मोबाइल सेट, लोकल जीपीएस और पाकिस्तान में बने वायरलेस सेट बरामद हुए थे पाकिस्तान के आतंकी हमले में शामिल होने की खुलकर गवाही दे रहे हैं।

नई दिल्ली में पाकिस्तान के राजनयिक को लगाई फटकार

इया मामले में भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के राजनयिक को बुलाकर फटकार भी लगाईं , लेकिन पाकिस्तान एक बार फिर से अपने पुराने रवैये पर कायम है। इन सभी सबूतों को खारिज करते हुए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को समन किया था। साथ यह भी कहां था कि भारत आधारहीन आरोप लगा रहा है।

ये भी पढ़ें : सेना ने की बड़ी साजिश नाकाम: मार गिराया पाकिस्तानी आतंकी, कांपे दहशतगर्द

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्‍फोटकों की बरामदगी दिखाती है की वे किसी बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे, जिसे अंजाम देने की कोशिश में थे। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकियों और आतंकी समूहों को समर्थन देने की अपनी नीति से बाज आए और अपने यहां मौजूद उन कैंपों को नष्ट करे जहां दूसरे देशों में हमला करने की रणनीति बनाई जाती है और ट्रेनिंग दी जाती है।

नगरोटा में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान के क्यू कंपनी का मोबाइल, जीपीएस, पाकिस्तान में बना वायरलेस सेट बरामद हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पकिस्तान बड़ी ही बेशर्मी से सबूतों को नकार रहा है।

ये भी पढ़ें…सरकार का बड़ा फैसला: राज्य में एंट्री हुई बैन, सिर्फ इनको मिलेगा प्रवेश

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News