National Herald Case: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोलीं- "भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस कर रही दिल्ली घेराव"
National Herald Case: भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के विरोध पर जमकर तंज कसा।;
National Herald Case: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald money laundering case) में प्रवर्तन निदेशलाय द्वारा पूछताछ जारी है। ऐसे में कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए दिल्ली घेराव का ऐलान किया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर विरोध दर्ज करते हुए मार्च निकाला।
इस दौरान भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Smriti Irani Press Conference) कर कांग्रेस के विरोध पर जमकर तंज कसा। स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ही दिल्ली घेराव
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का समर्थक बताते हुए राहुल गांधी को जमानत पर बाहर बताया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी खुद जमानत पर बाहर हैं और इसी के लिए उन्होनें अपनी पार्टी के नेताओं से उनके भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ही दिल्ली घेराव की बात कही है।
कांग्रेस नेताओं के ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली में मौजूद हैं। कांग्रेस ने इस दौरान भाजपा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया है।
इसी के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया, जिसके चलते पार्टी विधायक आराधना मिश्रा मोना, नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई अन्य नेताओं को नज़रबंद कर दिया गया है।
राहुल गांधी ने इस विरोध को सत्याग्रह का नाम दिया है और उनका कहना है कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा डटकर खड़ी रहेगी।