Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना पर अजीत डोभाल बोले- हमें कल के लिए बदलना होगा
अजीत डोभाल ने कहा, 'हम जो कल कर रहे थे, अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं है। अगर हमें आने वाले कल की तैयारी करनी है तो परिवर्तित होना पड़ेगा।;
NSA Ajit Doval On Agneepath Scheme : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) पर देशभर में बवाल के बीच आज (21 जून 2022) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) सामने आए। डोभाल ने इस अग्निपथ स्कीम को बदलते समय की जरूरत बताया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, कि 'भारत के आसपास माहौल बदल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की प्राथमिकता देश को सुरक्षित करना है।'
केंद्र की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई 'अग्निपथ योजना' पर अजीत डोभाल ने कहा, कि 'हम जो कल कर रहे थे, अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं है। अगर हमें आने वाले कल की तैयारी करनी है तो परिवर्तित होना पड़ेगा। ये आवश्यक इसलिए था क्योंकि भारत में, भारत के चारों तरफ माहौल बदल रहा है।'
कल पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिया था संदेश
इससे पहले, अग्निपथ स्कीम विवाद के बीच एक दिन पहले यानी 20 जून को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस योजना (Agneepath Scheme) का नाम लिए बिना युवाओं को बड़ा संदेश दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि उनकी सरकार ने पिछले 8 सालों में स्पेस और डिफेंस सेक्टर (Space and Defense Sector) को युवाओं के लिए खोल दिया है।
Reform का रास्ता ही लक्ष्य की ओर ले जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रिफॉर्म (Reform) का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों की ओर ले जा सकता है। उन्होंने कहा, हमने डिफेंस और स्पेस के सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है। इनमें दशकों तक सरकार का एकाधिकार (Government Monopoly) था। ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं।'
'बड़ा सुधार शुरुआत में खराब लग सकता है'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि, 'हम युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी (World Class Technology) बनाई है। वहां युवा अपने आइडिया दें। वो अपने इनपुट दें। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर भी जोर दिया, कि बड़े सुधार की शुरुआत में खराब लग सकता है, लेकिन आने वाले समय में इससे काफी फायदा होगा।' हालांकि, पीएम ने खुलकर अग्निपथ योजना का नाम नहीं लिया, मगर समझने वालों के लिए इशारा ही काफी है।