सड़कों पर नेपाल की जनताः चीन की चालों का विरोध, जमकर हुई नारेबाजी

चीन द्वारा नेपाल की जमीन पर कब्जा करके भवन बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने जमीन हड़पने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Update:2020-09-23 14:49 IST
नेपाल में चीन के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, युवाओं ने की जमकर नारेबाजी

नई दिल्ली: चीन ने अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल में विस्तारवादी नीति शुरू कर दी है। पहले तो उसने अपने मित्र देश पाकिस्तान के कई इलाकों में अपने प्रोजेक्ट शुरू कर वहां की जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उसने नेपाल में भी अपने पांव जमाना शुरू कर दिया है। वहीं चीन द्वारा नेपाल की जमीन पर कब्जा करके भवन बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शन किया गया।

जमीन हड़पने के खिलाफ किया गया विरोध प्रदर्शन

काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर युवाओं ने जमीन हड़पने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किलोमीटर अंदर चीन के सैनिकों ने नेपाल की जमीन कब्जा करके नौ भवनों का निर्माण किया है। केवल यहीं नहीं अब चीनी सैनिकों ने वहां पर नेपाल के नागरिकों का आना जाना ही बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस एक आदत से बेहद परेशान हैं नीता अंबानी, अब चाहती हैं बदलना

चीन ने कहा चीनी भूभाग में बनाई है इमारत

इस खबर के पता चलने के बाद नेपाल सरकार ने सभी सुरक्षा निकाय और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी के लिए ग्राउंड पर भेजा था। चीन का दावा है कि उसने चीन के ही भूभाग में वो इमारतें बनाई हैं। जबकि नेपाली पक्ष का दावा है कि 11 नम्बर की सीमा स्तम्भ ही गायब कर दी गई है और ड्रैगन ने भूमि अतिक्रमण करते हुए इन भवनों को बनाया है।

यह भी पढ़ें: निर्माण परियोजनाओं में लगवायें कैमरा, एक्सेस बोर्ड को उपलब्ध कराने का निर्देश

चीन ने नेपाल से बात करने से किया मना (फोटो- सोशल मीडिया)

चीन ने नेपाल से बात करने से किया मना

वहीं जब नेपाली के अधिकारी वहां पहुंचे तो चीन ने उस जगह पर बात करने से ही मना कर दिया। चीनी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सीमा संबंधी कोई भी बात केवल सीमा क्षेत्र में ही होगी। इसके अलावा चीनी दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए चीन की ओर से नेपाल की भूमि अतिक्रमण कर इमारत बनाए जाने की खबर को खारिज कर दिया गया। दूतावास ने कहा कि अगर नेपाल के पास सबूत है तो चीन बातचीत करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: वैभव कृष्ण बहाल होंः नूतन ठाकुर ने उठाई आवाज, बताया UPP का व्हिसिल्ब्लोअर

इससे पहले भी हो चुके हैं चीन के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि चीन के खिलाफ नेपाल में इससे पहले भी कई प्रदर्शन हो चुके हैं। इससे पहले जब चीनी राजदूत होउ यान्की का नेपाल की आंतरिक राजनीति में दखल बढ़ा तो इसे लेकर भी नेपाल में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले पांच-छह सालों में नेपाल की आंतरिक राजनीति में चीन का दखल काफी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनावी आपातः महागठबंधन पर खतरा, अलग हो रहे उपेंद्र कुशवाहा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News