पंजाब में स्कूल बंद: 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, विकराल होती जा रही महामारी

आज से पंजाब में प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा (Pre-nursery to 12th) तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने लुधियाना, पटियाला और मोहाली के बाद अब फतेहगढ़ साहिब में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया गया है।

Update:2021-03-13 12:30 IST
पंजाब में स्कूल बंद: 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, विकराल होती जा रही महामारी

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में महामारी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। वहीं, अब पंजाब में भी तेजी से मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। इस बीच राज्य में आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है, ताकि महामारी को काबू में किया जा सके।

स्कूलों को किया गया बंद

इसके साथ ही आज से पंजाब में प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा (Pre-nursery to 12th) तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने लुधियाना, पटियाला और मोहाली के बाद अब फतेहगढ़ साहिब में भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया गया है। यह कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: देश में बढ़ा कोरोना का खतरा: 24 घंटे में आए इतने मामले, इस राज्य में मचा हाहाकार

(फोटो- सोशल मीडिया)

शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

वहीं, शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों और स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं (Annual Examinations) को देखते हुए प्री-प्राइमरी से 12वीं क्लास तक के स्कूल 13 मार्च से बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान छात्र घर पर ही रहकर एग्जाम्स की तैयारी कर सकेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी और इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सावधान! कोरोना की दूसरी लहर शुरू, लोगों से दूरी बनाएं, मास्क जरूर पहनें

बीते 24 घंटे में सामने आए करीब डेढ़ हजार मामले

आपको बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटों में एक हजार 414 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब कोविड-19 के एक्टिव केसेस की संख्या दस हजार 452 हो गई है, जबकि इस दौरान 991 मरीज रिकवर हो चुकी है।

गौरतलब है कि बजट सत्र के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अपने सहयोगियों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लॉकडाउन! अब यहां लगा संपूर्ण Lockdown, नियम तोड़ने पर सख्त सजा

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News