कोरोना से जंग: इन जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया मामला
देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश के 15 राज्यों के...;
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले, जहां पर संक्रमण फैल रहा था, वहां पिछले 14 दिन से एक भी संक्रमण का नया मामला नहीं आया। माना जाए तो एक तरह से इन जिलों में संक्रमण के फैलाव को काबू में करने में सफलता मिली है। यह पूरे देश के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है।
ये पढ़ें: फिर मिला कोरोना पॉजिटिव जमाती, मरकज से लौटकर इस मस्जिद में था छिपा
एहतियाती कदमों का नतीजा
बीते दिन यह खबर आई थी कि पिछले 4 दिन में देश के 80 जिलों में पुराना संक्रमण का फैला हुआ है और कुछ जिलों से अच्छी खबर है कि जिन जिलों में इसके प्रसार को रोकने के लिए पहले से ही कदम उठाए गए थे, उनका असर दिख रहा है। करीब 25 जिलों में संक्रमण प्रसार रुक गया है।
ये पढ़ें: तीन नागरिकों की मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
इन राज्यों के ये जिले, जहां नहीं आया नया केस
- केरल- वायनाड और कोट्टयम
- मणिपुर- वेस्ट इंफाल
- पुडुचेरी- माहे
- हरियाणा- पानीपत, सिरसा और रोहतक
- उत्तराखंड- पौड़ी गढ़वाल
- महाराष्ट्र- गोंदिया
- जम्मू-कश्मीर- राजौरी
- पंजाब- एसबीएसस नगर
- बिहार- पटना, नालंदा और मुंगेर
- मिजोरम- आइजोल वेस्ट
- राजस्थान- प्रतापगढ़
- तेलंगाना- भद्रादरी कोठागुडम
- गोवा- गोवा और साउथ गोवा
- कर्नाटक- देवनगिरी, कोडगु, उडुपी और तुमकुरु
- छत्तीसगढ़- राजनांद गांव, बिलासपुर, दुर्ग
ये पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: शहर छोड़ कर गांव भाग रहे अमेरिकी
अब तक देश की स्थिति
बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 51 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 9200 के पार हो गई है। देश में अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के 400 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं।
ये पढ़ें: कोविड-19: इतने डॉलर के दान के बावजूद, रोनाल्डो बने फुटबॉल के पहले अरबपति
दो लाख से ऊपर लिए जा चुके हैं सैंपल
आईसीएमआर की तरफ से बताया गया है कि रविवार तक दो लाख 6 हजार 213 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश को यह भरोसा दिलाया गया कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट करने की रणनीति भी बनाई है, जिसके लिए काम जोरों से चल रहा है।
ये भी पढ़ें: दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा झूठा चीन! अमेरिका के बाद ब्रिटेन में उठी ये बड़ी मांग
कोरोना पर नाकाम PM इमरान, पाकिस्तान में मचा है हाहाकार, घर में ही पड़ रही गाली
तीन नागरिकों की मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
बहुत खतरनाक ये हथियार: शक्तिशाली देशों की भी कर सकता है खटिया खड़ी