Election 2024: छठे चरण की वोटिंग के लिए कल जारी होगी अधिसूचना, 6 मई तक कर सकेंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए इलेक्शन कमीशन कल जारी करेगी अधिसूचना। 25 मई को होनी है वोटिंग।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-28 16:54 IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरणों के तहत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 5 चरणों के चुनाव अभी बाकी हैं। इसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। दरअसल, देश में छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है और उसके लिए कल यानी 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन के पर्चे दाखिल होने शुरू हो जाएंगे। बता दें, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। छठे चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के बाद 6 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उसके बाद 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके 2 दिन बाद यानी 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही फाइनल उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर चुनाव

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की 7, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, ओड़िशा की 6 और झारखंड की 4 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी।

तीसरे चरण में 95 सीटों पर वोटिंग

बता दें, देश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 चरणों का मतदान हो चुका है। पहले चरण का चुनाव 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को हुआ। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर संपन्न हुई। पहले और दूसर चरण के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों होना है। तीसरे चरण के तहत 95 लोकसभा सीटों पर कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जिनमें से चुनाव अधिकारियों ने 1563 आवेदनों को वैध माना है। इन सीटों पर कुल 1351 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Tags:    

Similar News