Sansad Kand: 'डंडों के बल पर...', राहुल गांधी का बीजेपी पर पलटवार, 'धक्काकांड' के बाद कांग्रेस और बीजेपी में मचा घमासान
Sansad Kand: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी की साजिश है।;
Sansad Kand: संसद में आज हुआ 'धक्काकांड' अब राजनीतिक युद्ध में तब्दील हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और मामला संसद मार्ग थाने तक पहुंच चुका है। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी की साजिश है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अडानी मामले पर चर्चा को रोकने की कोशिश की और गृहमंत्री के आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर उनकी सोच को आंबेडकर विरोधी बताया। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि आज फिर बीजेपी ने एक नया डिस्ट्रैक्शन किया और सांसदों को संसद की सीढ़ियों पर डंडे लेकर हमें अंदर जाने से रोका। राहुल ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए आंबेडकर के अपमान पर माफी की भी मांग की।
सत्ता पक्ष ने उड़ाया हमारा मजाक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा, हम संसद में हमेशा शांतिपूर्वक धरना देते थे, लेकिन आज तक कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लिया। अब हम देशभर में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। बीजेपी के सांसदों ने मुझे और हमारी महिला सांसदों को धक्का दिया। सरकार ने खुद शांति भंग की और हमारे ऊपर हमला किया। और फिर भी, बीजेपी वाले हमारा मजाक उड़ा रहे थे।
खरगे ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, अमित शाह का बाबासाहेब के बारे में बयान बेहद दुखद है। उन्होंने बिना तथ्यों के एक प्रेस वार्ता में झूठ बोला। बीजेपी का हर बयान बाबासाहेब और पंडित नेहरू के बारे में गलत है। पीएम मोदी और अमित शाह जो बाबासाहेब के बारे में कह रहे हैं, वो दुखद है। अगर आज मुझे मौका मिलता, तो मैं संसद में इन झूठों का पर्दाफाश करता।
बीजेपी पर मसल पावर दिखाने का आरोप
खरगे ने संसद के बाहर बीजेपी के व्यवहार पर भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "हम जब संसद से बाहर आ रहे थे, तो मकर द्वार पर हमें रोका गया। बीजेपी वाले अपनी मसल पावर दिखा रहे थे। इतने सारे पुरुष सांसदों के बीच, हमारे साथ सिर्फ महिला सांसद थीं। वे हमें धक्का दे रहे थे, और मैं इस स्थिति में नहीं था कि पलटकर उनका सामना कर सकूं, इसलिए मैं नीचे बैठ गया।"
यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के बढ़ते दबदबे और उनके कथित उत्पीड़न के खिलाफ किया, जिससे यह साफ हो गया कि उनका संघर्ष सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि एक बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहा है।