अधिकारी की अचानक मौत: मच गया हड़कंप, अन्य कर्मचारी क्वारंटीन

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सेक्शन ऑफिसर की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। अचानक मौत के बाद कार्मिक कार्यालय की...;

Update:2020-04-27 19:19 IST

नई दिल्ली: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सेक्शन ऑफिसर की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। अचानक मौत के बाद कार्मिक कार्यालय की पूरी इमारत को सील कर दिया गया। बाकी दूसरे कर्मचारियों को क्वारंटीन हो जाने को कहा गया है। बता दें कि विभाग के एक अधिकारी की रविवार की शाम को अचानक मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:अलर्ट: नहीं मिलेगा सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल बिना इसके, ध्यान दें

कोरोना संक्रमित थे या नहीं...

वहां के कुछ अधिकारियों के अनुसार, एक दिन पहले दिवंगत अधिकारी स्वास्थ्य ठीक नहीं था। फिर रविवार को उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। अस्पताल में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ अधिकारियों अनुसार, वह अधिकारी कोरोना से संक्रमित थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी भी बाकी है।

ये भी पढ़ें:इस बड़ी कम्पनी में निवेशकों के फंसे 25 हजार करोड़, मैनेजमेंट ने लिया ये बड़ा फैसला

पूरी इमारत सील की गई

एक अधिकारी ने कहा कि जेएनयू के पुराने परिसर के प्रशिक्षण केंद्र की पूरी इमारत को एहतियातन पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक सभी कर्मचारियों को कुछ दिन के लिए क्वारंटीन रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: इटली में इस चूक से गई हजारों लोगों की जान, सरकार के फैसले पर उठे सवाल

Tags:    

Similar News