पाक मीडिया ने अपनी ही सरकार को दिखाया आईना, कहा- मोदी जिद के पक्के, मत भिड़ो

Update:2016-10-18 14:22 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे पाक मीडिया अब सुधरती दिख रही है। पाक आर्मी और सरकार के करीबी माने जाने वाले अखबार 'द नेशन' ने अपनी देश की सरकार को भारत से ना भिड़ने की नसीहत देते हुए एक लेख लिखा है। अखबार ने लिखा है, 'मोदी जिद के पक्के हैं इसका नतीजा सार्क समिट रद्द होने के रूप में देखा जा सकता है, यदि ऐसा ही चला तो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ जाएगा।'

ये भी पढ़ें ...शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का फिर जागा मोदी प्रेम, कहा- PM हमारे एक्शन हीरो, उन्होंने दिखाई बहादुरी

'द नेशन' ने सरकार को दी नसीहत

'द नेशन' ने अपने आर्टिकल में पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा है कि 'सार्क समिट रद्द करने के बाद उन्होंने हमारे कलाकारों को भारत में बैन करा दिया। इसके अलावा भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की फजीहत करने से बाज नहीं आ रहा है।' नेशन ने अपने इस लेख में ब्रिक्स समिट में मोदी के पाकिस्तान को 'आतंकवाद की मां' बताने का भी जिक्र करते हुए लिखता है कि 'अब हमें भी बुरे और अच्छे आतंकवाद के इस फर्क को मिटाना होगा।'

रूस-चीन की चुप्पी से पाक सकते में

अखबार ने आर्टिकल ये भी लिखा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला मुल्क कहने पर रूस और चीन की मौन सहमति हमारे लिए और नुक्सानदायक हो सकती है।

ये भी पढ़ें ...सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले मोदी, देश के जवानों को सलाम, इजराइल की तरह ऑपरेशन को दिया अंजाम

देश-विदेश में हो रही आलोचना

अखबार ने आगे लिखा है, 'पाकिस्तान अमेरिका में बैठे डिप्लोमैट्स को अपना पक्ष समझाने की कोशिश करता है। लेकिन देश और विदेश में हमारी आलोचना हो रही है। हालात ये हो गए हैं कि नवाज शरीफ की पार्टी के ही सांसद राणा मोहम्मद अफजल नॉन स्टेट एक्टर्स के खिलाफ एक्शन ना होने की बात पब्लिकली कह रहे हैं। यही बात तो मोदी भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को स्पॉन्सर कर रहा है।'

ज्ञात हो कि राणा मोहम्मद अफजल ने साफ कहा है कि वो जब फ्रांस गए तो वहां के लोगों ने उनसे पूछा कि आपका मुल्क हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगनाओं पर एक्शन क्यों नहीं लेता?

ये भी पढ़ें ...सुनो सुनो सुनो !फ्लिपकार्ट पर 7000 का फ़ोन अब मात्र 490 रुपये में

Tags:    

Similar News