Paytm ने बनाया रिकार्ड! सबसे ज्यादा फंडिंग हासिल करने वाला Startup

दरअसल, पेटीएम ने सोमवार को बताया कि उसे SoftBank के Vision Fund और Alibaba के Ant Financial सहित कई दूसरे इन्वेस्टर्स ने कंपनी में इन्वेस्ट किया है।

Update: 2019-11-25 11:20 GMT

नई दिल्ली: Paytm भारत का सबसे बड़ी फंडिंग हासिल करने वाला Startup करने वाली कंपनी बनी है। खबर है कि डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd को फ्रेश फंडिंग मिली है, जापान के सॉफ्टबैंक और चीनी ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba जैसी दिग्गज कंपनियों ने इसमें निवेश किया है।

यह भी पढ़ें- सनी से ऐसा सवाल! तो इस शख्स को देना पड़ा इनको गोल-गोल जवाब

दरअसल, पेटीएम ने सोमवार को बताया कि उसे SoftBank के Vision Fund और Alibaba के Ant Financial सहित कई दूसरे इन्वेस्टर्स ने कंपनी में इन्वेस्ट किया है।

कंपनी का ये प्लान...

खास बात यह है कि कंपनी ने फंडिंग की डिटेल्स नहीं बताई है लेकिन Livemint ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह फंडिंग 1 बिलियन डॉलर की है, इसके अलावा कंपनी को T. Rowe Price Associates के तौर पर नया इन्वेस्टर भी मिला है और पेटीएम के शेयरहोल्डर Inc. Discovery Capital ने इस फंडिंग में निवेश किया है।

यह भी पढ़ें- सलमान अकेले में करते थे ये! गम था इस बात का, वजह थी ये हीरोइन

वेबसाइट के मुताबिक, पेटीएम के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि इस फंडिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन 16 बिलियन डॉलर हो गई है, अब कंपनी का लक्ष्य इंश्योरेंस, लेंडिंग और इन्वेस्टमेंट में जाने का है, कंपनी अगले तीन सालों में देशभर में अपने यूजरों की संख्या बढ़ाने के लिए 100 बिलियन रुपए इन्वेस्ट करेगी।

यह भी पढ़ें- वाह! कुछ ऐसा है ताज होटल, इतने रूपये में मिलेगा एक वेज थाली

कंपनी भारत में एक मजबूत फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के तौर पर खुद को स्थापित , करने की कोशिशों में लगी हई है लेकिन उसे पेमेंट बैंक और अपने दूसरे बिजनेसेज में कठिनाइयां आ रही हैं. उसे Google Pay और PhonePe Pvt. Ltd. से चुनौतियां भी मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें- बहुत महंगी ये हिरोईन! सलमान और शाहरुख भी नहीं टिकते इनके आगे

Tags:    

Similar News