जनता को महंगाई से मिली बड़ी राहत, कम हुए डीजल के दाम, फटाफट चेक करें रेट

देश की जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल के दाम में 13 पैसे की कटौती की है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Update:2020-09-05 10:38 IST
सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल के दाम में 13 पैसे की कटौती की है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

नई दिल्ली: देश की जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल के दाम में 13 पैसे की कटौती की है, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में डीजल की कीमत 73.27 रुपये हो गई है तो वहीं पेट्रोल के दाम 82.08 रुपये हैं।

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने शनिवार को फिर डीजल के दाम कर दिए। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें की बीते महीने 18 दिनों में पेट्रोल 1.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। तो वहीं डीजल की बात करें तो इस महीने तीन दिन में दो बार सस्ता हो चुका है।

तेल कंपनिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे ही नई दरें लागू कर देती है। पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य दूसरे टैक्स जोड़ने के बाद इसका दाम बढ़कर करीब दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर प्रतिदिन कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं।

यह भी पढ़ें...राजनाथ सब पर हावी: चीनी रक्षा मंत्री के आगे रखा देश का पक्ष, मजबूती से दिया जवाब

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 83.57 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 73.27 रुपये, 79.81 रुपये, 76.77 रुपये और 78.58 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें...चीनी सेना ने भारतीयों को किया अगवा! दहशत में लोग, MLA ने PMO को दी जानकारी

नोएडा में पेट्रोल 82.36 रुपये, गुरुग्राम में 80.23 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये, पटना में 84.64 रुपये और जयपुर में 89.29 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हो गई है। जबकि डीजल नोएडा में 73.59 रुपये प्रति, गुरुग्राम में 73.74 रुपये, लखनऊ में 73.49 रुपये, पटना में 78.47 रुपये और जयपुर में डीज़ल 82.31 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें...वैक्सीन चाहिए? अभी करें रजिस्ट्रेशन, ऐसे बने Covax प्लान का हिस्सा

ऐसे पता करें अपने शहर में दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News