फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कहां पहुंची अब कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन से बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 19 पैसे बढ़कर 69 रुपए प्रति ली. और डीजल की कीमतें 28 पैसे बढ़कर 62 रुपए 81 पैसे प्रति ली. पर पहुंच गईं हैं।
नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन से बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 19 पैसे बढ़कर 69 रुपए प्रति ली. और डीजल की कीमतें 28 पैसे बढ़कर 62 रुपए 81 पैसे प्रति ली. पर पहुंच गईं हैं।
ये भी देखें :आलोक वर्मा बोले- CBI को तबाह करने की कोशिशें, मैंने पवित्रता बचाने का प्रयास किया
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 69.07 62.81
मुंबई 74.72 65.73
कोलकाता 71.20 64.58
गुड़गांव 70.27 63.03
नोएडा 69.24 62.42
चेन्नई 71.67 66.31
ये भी देखें : वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम, ‘गीत रामायण’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन