PM मोदी बोले- आदिवासियों से सीखो जीने का सलीका, जान दे देंगे, जंगल नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले नेशनल ट्राइबल कार्निवल का उद्घाटन किया। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में देशभर से आए जनजातीय कलाकारों ने परफॉर्म भी किया। यह कार्निवाल चार दिनों तक चलेगा। पीएम मोदी ने कार्निवाल के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में देशभर के जनजातीय समुदायों के साथ मिलकर दिवाली मनाई जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि संकट में कैसे रहा जाए इसके लिए शहरवासियों को आदिवासियों से सीखना चाहिए।;
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले नेशनल ट्राइबल कार्निवल का उद्घाटन किया। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रोग्राम में देशभर से आए जनजातीय कलाकारों ने परफॉर्म भी किया। यह कार्निवाल चार दिनों तक चलेगा। पीएम मोदी ने कार्निवाल के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में देशभर के जनजातीय समुदायों के साथ मिलकर दिवाली मनाई जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि संकट में कैसे रहा जाए इसके लिए शहरवासियों को आदिवासियों से सीखना चाहिए।
जान दे देंगे, जंगल नहीं देंगे
पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि जंगलों की रक्षा करना जरूरी है, लेकिन अगर जंगलों को किसी ने बचाया है तो मेरे जनजातीय समुदाय ने बचाया है, ये जान दे देंगे, जंगल नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय से बड़ा कोई रक्षक नहीं हो सकता, इस विचार को आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश है।
यह भी पढ़ें ... ट्रिपल तलाक पर बोले PM मोदी- कुछ लोग वोट के लालच में मुस्लिम बहनों के साथ कर रहे अन्याय
अटल जी ने जनजातियों के लिए बनाया अलग मंत्राालय
-पीएम मोदी ने कहा कि पहले जनजातीय समुदाय के लिए अगल से कोई मंत्रालय नहीं था।
-उन्होंने कहा कि अटल जी ने आजादी के पचास साल के बाद पहली बार जनजातियों के लिए अलग मंत्राालय बनाया।
जनजातीय समुदायों से जमीन छीनने का अधिकार किसी को नहीं
-पीएम मोदी ने कहा कि दूर जंगलों में रहकर भी ये समुदाय कितना देश के लिए योगदान दे रहे हैं ये दिल्ली के लोग अनुभव करेंगे।
-इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय को उनका हक मिलना चाहिए, ये हमारी प्राथमिकता है।
-पीएम मोदी ने कहा कि वनों को हमारे जनजातीय समुदायों ने बचाया है।
-उनकी जमीन को छीनने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... काशी में बोले PM मोदी- सर्जिकल स्ट्राइक वाले दिन ही मना ली थी छोटी दिवाली
आदिवासियों को जमीन के पट्टे देने का बड़ा अभियान
-पीएम मोदी ने कहा कि वनबंधु कल्याण योजना के तहत जनजातीय समुदायों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
-हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
-उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकारों की मद्दद से आदिवासियों को जमीन के पट्टे देने का बड़ा अभियान चला रही है।
क्या होगा इस कार्निवाल में?
-इस कार्निवाल में आदिवासी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा और उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।
-चार दिनों तक चलने वाले इस कार्निवाल में परंपरागत सामाजिक-संस्कृति पहलुओं पर डॉक्यूमेंट्स की एग्जीबिशन, कलाकृतियों की एग्जीबिशन, कल्चरल प्रोग्राम, खेल, पेंटिग और परंपरागत मेडिकल पद्धतियों की एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी।