रायसीना डायलॉग: PM बोले- भारत से बातचीत के लिए PAK को छोड़ना होगा आतंक का रास्ता

Update: 2017-01-17 14:23 GMT

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (17 जनवरी) को दूसरे रायसीना डायलॉग को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते होने पर जोर दिया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत के पडोसी राष्ट्रों पाकिस्तान और चीन को हिदायत भी दी।

पीएम मोदी ने कहा, उनका सपना है एकीकृत पड़ोस हो। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अगर भारत से बात करना चाहता है तो उसे आतंक का रास्ता छोड़ना होगा।'

पीएम की पाक-चीन को नसीहत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'जो पड़ोसी देश अहिंसा, नफरत आदि को बढ़ावा देते हैं। पडोसी राष्ट्र में आतंकियों को भेजते हैं, वो अलग रहते हैं। उन पर कोई ध्यान नहीं देता।' वहीं चीन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'दो बड़े पड़ोसियों के बीच मतभेद होना आम बात नहीं हो सकती। रिश्ते बनाए रखने के लिए दोनों देशों को संवेदनशीलता और मूल चिंताओं के प्रति सम्मान दिखाना होगा।'

'एकीकृत पड़ोस' का सपना

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनका सपना है अच्छी तरह से रहने वाला एकीकृत पड़ोस। मोदी ने कहा कि उनकी इसी सोच की वजह से उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों को आमंत्रित किया था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा पीएम मोदी ने ...

सिर्फ अपने बारे में सोचना हमारी संस्कृति नहीं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सबसे अहम है। एक अन्य मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, सिर्फ अपने बारे में सोचना ना तो हमारी संस्कृति में है और ना ही स्वभाव।'

बीते साल भी हुआ था भव्य आयोजन

गौरतलब है कि रायसीना डायलॉग का पहला कार्यक्रम बीते साल एक मार्च से तीन मार्च के बीच हुआ था। उसमें 35 देशों से 100 से ज्यादा स्पीकर्स बोलने के लिए आए थे। यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय और आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा मिलकर करवाया जाता है। कार्यक्रम में भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र के मुद्दों पर चर्चा होती है।

Tags:    

Similar News