भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख

अभय भारद्वाज का पूरा नाम अभय गणपतराय भारद्वाज था उनका जन्म 2 अप्रैल 1954 को गुजरात में हुआ था। वो पेशे से एक अधिवक्ता थे जो बाद में राजनीति में आने के बाद राज्य सभा के सदस्य बने।

Update: 2020-12-01 12:58 GMT
भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय भारद्वाज अपने कॉलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे।

नई दिल्ली: गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का मंगलवार को निधन हो गया। एक महीना पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और सेवा करने वाले समाज में सबसे आगे थे।

यह दुख की बात है कि हमने एक उज्ज्वल और आनंदमय इंसान को खो दिया है, जो हमेशा राष्ट्रीय विकास के बारे में सोचते थे। उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। शांति।

डेडबॉडी (सांकेतिक फोटो: सोशल मीडिया)

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह पर जमकर बरसी ममता बनर्जी, कही ये चुभने वाली बात



अभय भारद्वाज के बारें में ऐसी बातें नहीं जानते होंगे आप

अभय भारद्वाज का पूरा नाम अभय गणपतराय भारद्वाज था उनका जन्म 2 अप्रैल 1954 को गुजरात में हुआ था। वो पेशे से एक अधिवक्ता थे जो बाद में राजनीति में आने के बाद राज्य सभा के सदस्य बने।

भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय भारद्वाज अपने कॉलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे।

वो कट्टर संघी थे। उन्होंने 1995 में गुजरात विधान सभा चुनाव में राजकोट पश्चिम से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गए थे।

अभय भारद्वाज भारत के 21 वें विधि आयोग के सदस्य भी थे और उन्होंने मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे कानून में महत्‍पूर्ण योगदान दिया।

भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख (फोटो:सोशल मीडिया)

BJP और TMC में घमासान तेज, ममता सरकार का बंगाल में आजे से बड़ा अभियान

बीते दिनों एक और बीजेपी नेता का हुआ था निधन

इससे पूर्व बीते दिनों बद्री केदार मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया था। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की थी।

15 दिसंबर तक गिर जाएगी ममता बनर्जी की सरकार? जानिए पूरी बात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News