कोरोना वायरस: पुलिस ने शाहीनबाग को कराया खाली, प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े

कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ऐहतियात के तौर पर हर कदम उठा रही है। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 100 दिन से चल रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है

Update:2020-03-24 08:53 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ऐहतियात के तौर पर हर कदम उठा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 100 दिन से चल रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की फौज प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़ दिए। जिसके बाद कुछ लोगों ने विरोध किया जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।

ये भी पढ़ें: देश में लॉकडाउन पर WHO ने की तारीफ, कहा- अब करोना को रोकना भारत हाथ में है

मौके पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौजूद-

मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि देश में कोरोना के कारण जैसे हालात बने हैं, हमें एकाएक प्रदर्शनस्थल को खाली कराने का निर्णय किया है। सोमवार रात से ही इसकी हलचल शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना से दूर भारत का ये शहर: पहला मामला आते ही मच गया हड़कंप

कोरोना के चलते हुई कार्रवाई-

पुलिस का कहना है कि अभी खाली करवाने की कार्रवाई चल रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण हम पहले अफील कर रहे थे लेकिन आज सुबह हमने इस कार्रवाई की शुरुआत की है। शुरुआती तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली के शाहीन बाग में कई महीनों से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था। वहीँ कुछ प्रदर्शनकारी कोरोना के मद्देनज़र दिल्ली में लगाए गए धारा 144 को भी मानने से इनकार कर रहे थे।

सिर्फ 5 महिलाएं ही धरने पर बैठी थीं-

कोरोना वायरस के चलते पूरी दिल्ली में धारा-144 लगा दी गई है। सभी जिलों को लॉकडाउन किया गया है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसका शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने भी समर्थन किया था और उस दिन सांकेतिक धरना चला था, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फैसला किया था कि अब सिर्फ 5 महिलाएं धरने पर बैठेंगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना: चीन ने कैसे किया कंट्रोल, जानिए शंघाई में रहने वाले इस युवक की जुबानी

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन को दिखाया ठेंगा तो पुलिस ने बनाया ‘मुर्गा’, आगे और सख्ती का दिया संदेश

Tags:    

Similar News