नए साल पर सरकार का आम आदमी को गिफ्ट, 120 रूपये सस्ती हुई रसोई गैस

जानकारी के मुताबिक यह कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। बता दें कि इससे पहले नंवबर में सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर की कीमतों में 6.52 रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 133 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले जून के बाद से रसोई गैस की कीमतों में 6 बार बढ़ोत्तरी की गई थी।

Update:2018-12-31 20:16 IST
एलपीजी गैस

नई दिल्ली: नए साल पर आम आदमी के लिए अच्छी खबर हैै। मोदी सरकार ने घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमतों में एक बार फिर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बता दें कि सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर 5.91 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 120.50 रुपये की राहत मिली है। यह जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से दी गई है।



ये भी पढ़ें—कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 2018 प्रदेशवासियों के लिए हर स्तर पर रहा निराशाजनक

जानकारी के मुताबिक यह कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। बता दें कि इससे पहले नंवबर में सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलेंडर की कीमतों में 6.52 रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 133 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले जून के बाद से रसोई गैस की कीमतों में 6 बार बढ़ोत्तरी की गई थी। इसी के साथ अब गैर सब्सिडी सिलेंडर 689 रुपए में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 809.50 रुपए थी।

ये भी पढ़ें— इस मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर नहीं मिलेगी इंट्री, महिलाओं के लिए है ये ड्रेस कोड

Tags:    

Similar News