दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और सेना प्रमुखों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट लाए गए। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एयरपोर्ट पहुंचे। सभी ने बारी- बारी से शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Update:2019-02-15 20:46 IST

नई दिल्ली: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट लाए गए। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एयरपोर्ट पहुंचे। सभी ने बारी- बारी से शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

लाइव अपडेट्स

20:41 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि।

20:29 PM

थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।



• 08:27 PM

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

• 08:26 PM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी पालम एयरपोर्ट पहुंचे और शहीद सीआरपीएफ के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

08:26 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।



• 07:58 PM

दिल्ली: के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

• 07:52 PM

थोड़ी देर में पीएम मोदी शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

• 07:45 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पालम एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं, जहां कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का पार्थिव शरीर लाया गया है।

• 07:44 PM

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली लाए गए।

• 06:35 PM

पुलवामा आतंकी हमला : जर्मनी, हंगरी, इटली., यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजराइल, आस्ट्रेलिया, जापान सहित विभिन्नै देशों के राजनयिक दिल्ली स्थिति विदेश मंत्रालय पहुंचे।

• 06:24 PM

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध है और किसी भी हालत में इसको सही नहीं ठहराया जा सकता और निश्चिात रूप से इसका खात्माक होना चाहिए। हम इसके खात्मेन के लिए अंतरराष्ट्रीिय समुदाय के साथ सक्रियता से काम करते रहेंगे।

• 05:45 PM

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर आर्मी बेस कैंप में CRPF के घायल जवानों से मुलाकात की।

• 05:41 PM

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि जब सुरक्षा बलों का काफिला गुजरेगा तो वहां आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी।

• 05:38 PM

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम कामयाब होंगेः राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत को पूरे भारत ने सैल्यूट किया है। मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार शहीद जवानों के साथ खड़ी है। सभी राज्य सरकारों से हमने कहा है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें वह करें। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों का हौसला पूरी तरह से बुलंद है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई में हम कामयाब जरूर होंगे।

• 05:37 PM

मैंने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि शहीदों के परिजनों की हरसंभव मदद करें: राजनाथ सिंह

• 05:32 PM

पुलवामा आतंकी हमला : कल संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी सर्वदलीय बैठक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक।

• 05:31 PM

पुलवामा हमला : कश्मीर में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राजनाथ सिंह का बड़ा बयान।

• 05:27 PM

पुलवामा हमलाः विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण साझीदार देशों के साथ कूटनीतिक तरीके से संपर्क में हैं।

• 05:26 PM

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पुलवामा हमले पर कहा कि हम भारत के साथ है।

• 05:23 PM

त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देव पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की ।

• 05:20 PM

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना पुलवामा आतंकी हमले को लेकर चर्चा के लिए संसद का संयुक्ते सत्र बुलाए जाने की मांग करती है।

• 04:52 PM

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को पुलवामा हमले के बाद दिल्ली बुलाया गया।

Tags:    

Similar News