लखनऊ: पाकिस्तानी टीम की जीत पर स्ट्रिप डांस का ऐलान करने वाली कंदील बलोच ने पाक की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाक टीम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। अपने ट्विटर पर उन्होंने पाक टीम के साथ-साथ अफरीदी और वकार को जमकर कोसा है। इतना ही नहीं उन्होंने अफरीदी को सन्यास लेने और वकार को जाने की सलाह तक दे डाली।
मैच के स्टार्ट होने के समय बेहद उत्साहित नजर आ रही कंदील बलोच का जोश समय के साथ साथ ठंढा पड़ता गया और जैसे ही इंडियन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता का सिक्सर जड़ा वैसे ही कंदील बलोच ने ट्विटर पर बेतुके बयानों की झड़ी लगा दी।
मैच हारने के बाद कुछ ऐसा रहा कंदील बलोच का रिएक्शन
-धोनी द्वारा विनिंग सिक्सर लगाते ही कंदील ने कुछ इस अंदाज में अपना गुस्सा बयान किया है।
-अफरीदी तुम रिटायर हो जाओ वकार तुम मर जाओ
-इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए अफरीदी को निशाने पर लिया और उनकी पूरी परफोर्मेंस के बारे में बताया।
-रात के 11 बजे फिर ट्वीट करते हुए कंदील ने पकिस्तान टीम पर तंज कसा।
कंदील ने कहा कि
इंडिया से हार गए तो क्या हुआ, हमारे पास सुपर डुपर स्टार लाला तो है बस हम यह सोचकर खुश होते रहते हैं।
पुअर अवाम
-रात 11ः16 मिनट पर कंदील ने अफिरीदी और पाक टीम को गाली दी।
-रात के 11ः 25 मिनट पर कंदील ने फिर अफरीदी से कहा कि क्यों ऐसा करते हो, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जान छोड़ दो तुम।
-11ः31 मिनट पर कंदील ने सैड मोमेंट की बात करते हुए अफरीदी का शुक्रिया किया।
-रात के 1ः16 मिनट पर उन्होंने भारतीयों को समर्पित करते हुए एक डांस अपने फेसबुक पर शेयर किया।
-रात के 2ः49 मिनट पर कंदील ने अपने ट्विटर का स्क्रीन शॉट डाला जिसमे कंदील बलोच को ट्रेंड करता दिखा रहा था।
कंदील बलोच ने किए ये ट्वीट
India say har gaye to kia hoa. hamary pas super duper, star laaala to hai bas ham yeah he soch k khush hotay rehtay hain.
Poor awam!
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 19, 2016
Afridi MC, BC, Kanjar. Lanat hai sab tharki fans ki umeedo par pani phair dia tune.
Ab isi say guzara chalao... https://t.co/LvIK3NPKMb
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 19, 2016
Legendary Cricket! In manhooso say achi hamari womens cricket team hai!
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 19, 2016
Afridi's game in numbers
14 balls - 8 runs
4.0 Overs - 25 runs - 0 Wkts.
Thank you captain fantastic.
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 19, 2016
�