PM Modi in Rajasthan: 'कांग्रेस की हर गारंटी के साथ नेता अमीर और देश की जनता गरीब होती जाती' राजस्थान में बोले पीएम
PM Modi in Rajasthan: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसके अलावा नाथद्वारा की जनता के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने मेवाड़ की धरती नाथद्धारा में रोड शो किया।;
PM Modi in Rajasthan: कर्नाटक के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अगला निशाना वीरों की धरती राजस्थान है। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। विस चुनाव के माध्यम से अपनी खोई हुई सत्ता को वापस पाने के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है। इसका आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यस्थान के श्रीनाथ मंदिर के दर्शन से किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आज राजस्थान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से मोदी ने राजस्थान वासियों को 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। मंदिर में दर्शन करने से पहले मोदी ने नाथद्वारा में एक रोड शो किया। उसके बाद नाथद्धारा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
PM Shri @narendramodi lays foundation and dedicates development projects in Nathdwara, Rajasthan. https://t.co/TBXbKeDj1d
— BJP (@BJP4India) May 10, 2023
जितना राज्य विकसित होगा, उतनी देश को मिलेगी गति
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। राजस्थान देश का सबसे बड़े राज्यों में से एक है। यह राज्य भारत के शौर्य के साथ साथ भारत की संस्कृति व धरोहर का वाहक है। यह राज्य जितना विकसित होगा, उनता देश के विकास को गति मिलेगी। केंद्र सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम चल रहा है...रेलवे हो, हाईवे हो या एयरपोर्ट हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इतना ही नहीं, इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये निवेश करना तय किया है।
आगे उन्होंने कहा आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, जनता की भावनाओं पर एक जबरदस्त धोखा... 50 साल पहले हुआ था। कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी। कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य को मजबूती दे रही केंद्र सरकार
बिना नाम लिए PM मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किए। उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था... ये आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था। वहीं, 2014 के बाद से भाजपा सरकार गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही शहरों को भी आधुनिक हाईवे से जोड़ने में जुटी है। 2014 से पहले देश में जिस गति से नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा था। अब उससे दोगुनी तेजी से काम किया जा रहा है। विशेष रूप से राजस्थान के लिए रेल बजट 2014 से 14 गुना बढ़ गया है। पिछले 9 वर्षों में राजस्थान में लगभग 75% रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है। साथ ही, विभिन्न पहलों के माध्यम से पर्यटन उद्योग को मजबूत किया जा रहा है।
पीएम ने उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। नाथद्वारा की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी जनता के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वह राजमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
देश को समर्पित की NH की तीन परियोजनाएं
इसके अलावा पीएम मोदी तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं भी देश को समर्पित किया। इसमें NH-48 का 114 किमी छह-लेन उदयपुर-शामलाजी खंड, NH-25 का 110 किमी बार-बिलारा-जोधपुर खंड और 47 किमी NH 58E के पेव्ड शोल्डर सेक्शन के साथ लंबी दो लेन शामिल हैं। वहीं, वह गेज परिवर्तन परियोजना और राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई लाइन की स्थापना के लिए आधारशिला भी रखी।
महाराणा प्रताप की वीर भूमि और श्रीनाथ जी की पावन धरा नाथद्वारा में लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास। pic.twitter.com/54lrOiHPO6— BJP (@BJP4India) May 10, 2023
PM करेंगे सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा भी शामिल है। वे सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार का शिलान्यास किया। सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल आबू रोड में स्थापित किया जाएगा, जो 50 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा। यह विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र के गरीबों और जनजातीय लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा।
ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर मे भी गए मोदी
पीएमओ के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करके अपनी यात्रा की शुरुआत की। पूर्वाह्न करीब 11:45 बजे वे नाथद्वारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा किया।